मोतिहारी: बाइक खरीदने के लिए ससुराल से 30 हजार रुपये लेकर वापस घर लौट रहे एक युवक को बदमाशों ने रास्ते में घेर अधमरू कर पैसा छीन लिया.घायल युवक मुफस्सिल थाना के हंसुआहा गांव निवासी गगनदेव मुखिया का पुत्र जितेंद्र मुखिया है. परिजनों ने उसे रहमानिया नर्सिग होम में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.
घटना को लेकर गगनदेव मुखिया ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.उसने पुलिस को बताया है कि जितेंद्र मुखिया ग्रामीण उमाशंकर मुखिया व गोरख मुखिया के साथ डुबा मुखिया की बाइक से अपने ससुराल पीपरा थाना के टिकुलिया गया था. पैसा लेकर वापस लौट रहा था कि हसुआंहा व गजपुरा के बीच सुनसान जगह पर पहले से घात लगा बैठे प्रसाद मुखिया, मुनीफ मुखिया, मुसाफिर मुखिया व चितरंजन मुखिया ने घेर लिया.
उसको बेरहमी से पीट अधमरू कर 30 हजार रूपये छीन लिया. वहीं मरा हुआ समझा साक्ष्य मिटाने के ख्याल से नदी के किनारे पुआल से ढक दिया.इस घटना में जितेंद्र के साथ गये गोखर मुखिया व उमाशंकर मुखिया का भी हाथ था.वह जब वापस घर नहीं लौटा तो ससुराल वालों से जानकारी ली तो पता चला कि जितेंद्र पैसा लेकर घर चला गया. उमाशंकर व गोखर से पूछा तो दोनों ने टाल-मटोल बाते कर भगा दिया. ग्रामीणों के साथ मिल कर खोजबीन की तो जितेंद्र नदी के किराने बेहोशी की हालत में मिला.