मैनाटांड़ : प्रखंड मुख्यालय से सटे गर्ल्स स्कूल से आगे 11 हजार वोल्ट के विद्युत सप्लाई के तार टूट कर गिरने को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा़ आक्रोशित ग्रामीण लक्ष्मी साह, धर्मेन्द्र प्रसाद, म अंजार, राघव शरण कुमार, आलोक कुमार, वंधन कुमार, विक्की, प्रिंस, म़ अरबाज आदि ने बताया कि संवेदक के मनमौजी रवैया के कारण पुराने पोल पर जैसे-तैसे बिजली के 11 हजार का विद्युत प्रवाह दिया गया है़
इसे रमपुरवा वसंतपुर गांव में इस पोल के सहारे बिजली पहुंचायी जा रही है़ यहां छात्रों का कोचिंग सेंटर व दुकानें है़ तार टूट कर गिरने से यहां बड़ा हादसा हो सकता है़ यह तो संयोग था कि रात में तार टूट कर गिरा है़ लेकिन उस रास्ते कोई गया नहीं. नहीं तो जान माल की क्षति तय थी़ आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले की सूचना विद्युत विभाग के एसडीओ एवं जेई को दिया़ जेई के पहल पर शनिवार को टूटे तार से अलहे सुबह लाइन काटा गया़ ग्रामीणों ने ठीक ढंग से बिजली तार तान कर सप्लाई देने की मांग जिला प्रशासन की है़