13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा भारत जलाओ पार्टी

आह्वान. लालू यादव ने गोड्डा में की तीन सभाएं, कहा गोड्डा के मारखन मेला मैदान, पथरगामा के कोहवारा मैदान तथा बसंतराय के उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को किया संबोधित भाजपा में आसाराम की तरह बहुत सारे साधु मोदी के गुरु लालकृष्ण आडवाणी को मसानजोर में रोका था राज्य में सरेआम हो रही पत्रकार […]

आह्वान. लालू यादव ने गोड्डा में की तीन सभाएं, कहा

गोड्डा के मारखन मेला मैदान, पथरगामा के कोहवारा मैदान तथा बसंतराय के उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को किया संबोधित
भाजपा में आसाराम की तरह बहुत सारे साधु
मोदी के गुरु लालकृष्ण आडवाणी को मसानजोर में रोका था
राज्य में सरेआम हो रही पत्रकार की हत्या, काेई सुरक्षित नहीं
गोड्डा : गोड्डा विधानसभा उप चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तीन जगह चुनावी सभाएं की. उन्होंने सदर प्रखंड के मारखन मेला मैदान, पथरगामा के कोहरावा मैदान व बसंतराय के उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को संबाेधित किया. पथरगामा के कोहरावा मैदान में श्री यादव ने कहा मैं कभी आपका मुख्यमंत्री था. जब भी आपने बुलाया दौड़ा चला आता था. झारखंड अलग है, लेकिन मेरे दिल से अलग नहीं है.
हम और नीतीश ने महागंठबंधन बना ली और भाजपा यानि भारत जलाओ पार्टी को बिहार से भगा दिया. नरेंद्र मोदी कहते थे अच्छे दिन आयेंगे. क्या इससे पहले का दिन खराब था. मोदी व रघुवर सरकार देश की एकता को बिगाड़ना चाहती है. नरेंद्र मोदी के गुरु लालकृष्ण आडवाणी को 25 साल पहले मैंने दुमका के मसानजोर में रोक दिया था. बिहार में मोदी को भगाने का काम किया. अब गोड्डा से भाजपा को हटाना है. मोदी ने कहा था कि बैंक खाता में 15 लाख रुपये आयेगा और राज्य के लोगों का लाल-पीला कार्ड, राशन और केरोसिन सब पी गया. श्री यादव ने कहा कि कल नहीं आया इसके लिए माफी चाहता हूं.
पत्रकार की हत्या सरेआम हो गयी थी. लोकतंत्र में अब कुछ बचा नहीं. इसके लिए वे तीन घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में रहे. सरकार ने हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराया. सारा हेलीकॉप्टर साधुओं को दे दिया. भाजपा के साधु आसाराम बापू की तरह हैं. बिहार में नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया. अब केंद्र से मोदी और झारखंड से रघुवर दास को गद्दी से उतारेंगे. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव को जिताइए.
मंच पर सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, प्रेम गुप्ता, विजय कुमार, रामदेव यादव, सुरेश पासवान, विधायक प्रीति हेंब्रम, एमपी बाराचट्टी भगवतिया देवी, चकाई विधायक सावित्री देवी, एमएलसी मनोज यादव, अजीत कुमार महात्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह, अशोक साह, जिप सदस्य फुलकुमारी, अजय भगत आदि मौजूद थे. उधर, बसंतराय के हाई स्कूल मैदान में लालू ने कहा कि देश में गरीबी और बेरोजगारी पर नरेंद्र मोदी चर्चा नहीं करते हैं. वो कहते हैं भारत माता की जय बोलो, भारत माता की जय बोलने से क्या कोई राष्ट्रभक्त हो जायेगा. देश को आपस में बांटने वाले ऐसे ताकतों को हर हाल में भगाना है. ऐसी पार्टियों को केवल वोट से मतलब है. मोदी कहते हैं. गोमांस मत खाओ.
मगर गाड़ियों में लाद लाद कर मवेशी बेचे जा रहे हैं. 26 जनवरी को नरेंद्र मोदी ने ओबामा को भारत बुलाया था. ओबामा ने जाते-जाते यह कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करनी अच्छी बात नहीं है. इस देश में हिंदू मुसलिम के बीच दरार पैदा किया जा रहा है. लालू यादव ने कहा कि राजद उनकी पूरी समस्या के समाधान के लिए तैयार है. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी संजय यादव को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया. मंच की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने किया. संचालन अताउर रहमान सिद्दीकी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें