नवादा : बिहार के नवादा जिला में अलग-अलग सड़क हादसों में आज तीन लोगों कीमौत हो गयी. जबकिसात अन्य लोग जख्मी हो गये. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत अमेरिका बिगहा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 31 पर एक ट्रक और एक कार के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में कार पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य यात्री घायल हो गये. इस हादसे में हताहत हुए लोगों की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है.
उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत ही सूखन बाजार के समीप रजौली-गया मुख्य मार्ग से गुजर रही एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखेइंटों के ढेर से टकरा जाने से मोटरसाइकिल पर सवार एक अखिलेश कुमार (16) की मौत हो गयी जबकि दो अन्य राकेश कुमार और सुजित कुमार जख्मी हो गये. इस हादसे में मरने वाले और घायल हुए तीनों व्यक्ति मेसकौर थाना अंतर्गत पथरा गांव के निवासी हैं.
वर्मन ने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत ही अमौर गांव के समीप सडक किनारे रखे इंटों के ढेर से टकरा जाने की एक अन्य घटना में एक मोटरसाइकिल पर सवार दीपू कुमार (18), पप्पू कुमार (16) और धारो कुमार (20) जख्मी हो गये. तीनों अपनी चचेरी बहन की शादी से लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.