विशाखापत्तनम : सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत की राह पर लौटी दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल के मैच में कल गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर इस लय को कायम रखने उतरेगी. दिल्ली ने लीग के शुरुआती चरण में प्रभावी प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद लगातार पराजय झेलनी पडी. सनराइजर्स के खिलाफ कल मिली जीत से हालांकि जहीर खान की कप्तानी वाली टीम के हौसले बुलंद हुए होंगे.
दिल्ली के 10 मैचों में 12 अंक है और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. सनराइजर्स और गुजरात लायंस 14 . 14 अंक लेकर उससे आगे है. दूसरी ओर मुंबई के लिये यह मैच करो या मरो का है और कल हारने पर टीम प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जायेगी. मुंबई के 12 मैचों में 12 अंक है और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है.
कल के बाद उसका सिर्फ एक मैच रह जायेगा.सनराइजर्स के खिलाफ दिल्ली ने बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन किया हालांकि कप्तान जहीर चोट के कारण उस मैच से बाहर रहे. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दो और तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने भी दो विकेट लिये. सनराइजर्स के बल्लेबाज आठ विकेट पर 146 रन ही बना सके.
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के लिए किंटोन डिकाक ने 44 रन बनाये जबकि संजू सैमसन 34 और रिषभ पंत 39 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.सूखाग्रस्त महाराष्ट्र से आईपीएल मैच हटाने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के बाद विशाखापत्तनम मुंबई का घरेलू मैदान है. मुंबई का प्रदर्शन इस सत्र में औसत रहा है लेकिन अब कल के मैच में कोई कोताही बरतना उस पर भारी पड़ेगा.
पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से मिली सात विकेट से हार से मुंबई का आत्मविश्वास गिरा है. कप्तान रोहित शर्मा समेत मुंबई का शीर्षक्रम नाकाम रहा जबकि पंजाब के मध्यम तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस के सामने मध्यक्रम नहीं टिक सका. पंजाब ने तीन ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. पिछली तीन पारियों में नाकाम रहे कप्तान रोहित शर्मा पर अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव होगा.
टीमें : दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान ( कप्तान ), मयंक अग्रवाल, खलील अहमद, सैम बिलिंग्स, कार्लोस ब्रेथवेट, नाथन कूल्टर नाइल, किंटोन डिकाक, जेपी डुमिनी, अखिल हर्वेडकर, इमरान ताहिर, श्रेयस अय्यर, महिपाल लोमरोर, चामा मिलिंद, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, क्रिस मौरिस, शाहबाज नदीम, करुण नायर, पवन नेगी, रिषभ पंत, प्रत्यूष सिंह, संजू सैमसन, पवन सुयाल, जयंत यादव.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा ( कप्तान ), पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, जोस बटलर, मिशेल मैक्लीनागन, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, जगदीशा सुचित, टिम साउदी, जसप्रीत बुमरा, श्रेयस गोपाल, आर विजय कुमार, कोरे एंडरसन, उन्मुक्त चंद, मर्चेंट डि लांगे, सिद्धेश लाड, किशोर कामथ, कृणाल पंड्या, दीपक पूनिया, नितिश राणा, जितेश शर्मा, नत्थू सिंह, अक्षर वखारे , मार्टिन गुप्टिल.