लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि आज के समय उत्तर प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा थाना हो, जहां 3-4 मुसलमान कांस्टेबल ना हों. उन्होंने कहा कि इतने वर्षों से अल्पसंख्यकों ने हमपर जो विश्वास किया है वह विश्वास अब और बढ़ेगा.अल्पसंख्यकों ने इतने वर्षों तक किसी पार्टी पर का साथ नहीं दिया जितना हमारा दिया है.
Ye jo unka vishwas hai Samajwadi Party par, ye ab aur zyada mazboot hoga: Mulayam Singh Yadav (13.5.16) pic.twitter.com/HSnJWlSvJE
— ANI (@ANI) May 14, 2016
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने उक्त बातें कल कही. मुलायम सिंह यादव कल लखनऊ में थे. समाजवादी पार्टी के कार्यालय में वे बेनी प्रसाद वर्मा के साथ दिखे. बेनी प्रसाद ने कांग्रेस को छोड़कर पुन: समाजवादी पार्टी में वापसी की है. बेनी प्रसाद व र्मा ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में घुटन महसूस हो रही थी. अगले साल प्रदेश में चुनाव है और वे अखिलेश के खिलाफ सहज महसूस नहीं कर रहे थे. उत्तर प्रदेश में पिछले कई वर्षों से अल्पसंख्यक मतदाता समाजवादी पार्टी के साथ है, जिसका फायदा पार्टी को मिल रहा है और अखिलेश यादव मुख्यंमत्री तक पहुंचे हैं. समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ कई योजना भी शुरू की है.