खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रांकों पंचायत अंतर्गत खर्रा गांव में बांस काटने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गये. एक पक्ष के मुकेश यादव ने बताया कि द्वितीय पक्ष के रणवीर यादव के साथ पिछले एक साल से जमीन विवाद का मामला न्यायालय में लंबित है. इस संबंध में मुकेश यादव ने बताया बांस काटने के दौरान मदन यादव, रंजीत यादव, रणवीर यादव आदि ने हमला हमला कर दिया.
17 धूर जमीन को लेकर झगड़ चल रहा है. जिसको लेकर शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें मुकेश यादव, कृष्णा देवी पति विद्यानंद यादव, कावो देवी, मनोहर यादव सहित दूसरे पक्ष के रणवीर यादव, रंजीत यादव पिता सत्तों यादव व सबुल देवी आदि घायल हो गये. सभी महिला व पुरुषों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.