25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ताओं से ही मिलती है न्यायिक पदाधिकारियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग

देवघर: अधिवक्ताओं से न्यायिक पदाधिकारियों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. ज्यूडिशियल एकेडमी में न्यायिक पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन सही ट्रेनिंग तो अधिवक्ताओं से ही मिलती है. उक्त बातें हाइकोर्ट रांची के जस्टिस सह जोनल जज हरिशचंद्र मिश्रा ने जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में […]

देवघर: अधिवक्ताओं से न्यायिक पदाधिकारियों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. ज्यूडिशियल एकेडमी में न्यायिक पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन सही ट्रेनिंग तो अधिवक्ताओं से ही मिलती है. उक्त बातें हाइकोर्ट रांची के जस्टिस सह जोनल जज हरिशचंद्र मिश्रा ने जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि देवघर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक पदाधिकारियों को हमेशा प्रेरित करते हैं. बार और बेंच का रिश्ता बेहतर है जो प्रशंसनीय है. यह अच्छी परंपरा है.
जस्टिस मिश्रा ने अधिवक्ता संघ की ओर से रखी गयी मांगों पर सकारात्मक पहल की बात कही. न्यायिक पदाधिकारियों की कमी दो तीन माह के अंदर शीघ्र ही दूर करने का भरोसा दिलाया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके दुबे समारोह में शामिल हुए. स्टेट बार काउंसिल के कार्यकारी उपाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह ने जस्टिस एचसी मिश्र को सतत आगे बढ़ते रहने की बाबा बैद्यनाथ से कामना की. स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अमर कुमार सिंह ने उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की. समारोह में संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव ने स्वागत करते हुए कहा कि सबजज की कमी देवघर में है जिसे शीघ्र दूर करने की बात मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रखी जाये, ताकि मामलों का त्वरित निष्पादन हो सके. श्री यादव ने पीसीआर केस को न्यायालय में ही रखने के आदेश देने का अनुरोध अधिवक्ताओं की ओर से किया. संचालन विपुल कुमार मिश्र ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव प्रणय कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर रजिस्ट्रार अभिषेक प्रसाद के अलावा संघ के अधिवक्ताओं में प्रदीप कुमार सिन्हा, एफ मरीक, राजकुमार शर्मा, किन्नरेश त्रिपाठी, सुचित्रा झा, शमीमा खातून, रेणु झा,कौशल कुमार समेत सैकड़ों एडवोकेट मौजूद थे.
जोनल जज ने कोर्ट परिसर का लिया जायजा : जस्टिस एचसी मिश्रा ने सिविल कोर्ट परिसर स्थित न्याय सदन गये जहां पर हो रहे कार्यों का मुआयना किये. पुनश्च सिविल कोर्ट के विभिन्न न्यायालयों में भी वे पहुंचे ओर जायजा न्यायलय में चल रहे कार्यों का जायजा लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें