10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति घोटाले में डिप्टी कमांडेंट का डॉक्टर पति भी गिरफ्तार

रांची : सीबीआइ(एसीबी) ने नियुक्ति घोटाले में शामिल होने के आरोप में डिप्टी कमांडेंट विनीता कुमारी के पति डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार (13 मई) की सुबह से चली पूछताछ के बाद शाम को उसे गिरफ्तार किया गया. डिप्टी कमांडेंट विनीता को 12 मई को ही गिरफ्तार कर लिया […]

रांची : सीबीआइ(एसीबी) ने नियुक्ति घोटाले में शामिल होने के आरोप में डिप्टी कमांडेंट विनीता कुमारी के पति डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार (13 मई) की सुबह से चली पूछताछ के बाद शाम को उसे गिरफ्तार किया गया. डिप्टी कमांडेंट विनीता को 12 मई को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. विनीता कि नियुक्ति खेल कोटे से हुई थी.
पूछताछ के दौरान विनीता ने स्वीकार किया है कि वर्ष 2013-14 में भी इन लोगों ने कुछ अभ्यर्थियों का पैसे लेकर मेडिकल मैनेज किया था. सीबीआइ ने विनीता के घर से एक डायरी बरामद की है, जिसमें अभ्यर्थियों से लेन-देन का हिसाब है.
वहीं 12 मई को डिप्टी कमांडेंट के ठिकानों पर छापामारी के दौरान उसके पति के कोलकाता स्थित दमदम कैंट कॉलोनी स्थित मकान पर छापा मारा गया था. सीबीआइ की टीम डॉक्टर पति को लेकर 13 मई की सुबह रांची पहुंची. पूछताछ के दौरान उसने नियुक्ति घोटाले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

इसके बाद शाम पांच बजे डॉक्टर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसे सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में 14 मई को पेश किया जायेगा. वहीं गिरफ्तार डिप्टी कमांडेट विनीता को 13 मई की शाम सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया. उसे न्यायालय के आदेश के आलोक में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया. सीबीआइ ने न्यायालय को बताया कि डिप्टी कमांडेंट के पति से पूछताछ चल रही है. पति-पत्नी को आमने- सामने रख कर पूछताछ की जरूरत होने पर दोनों को रिमांड पर लिया जायेगा.

पेशी के समय डिप्टी कमांडेंट ने अदालत से कहा कि उनके बच्चे छोटे हैं. वे उनके बगैर नहीं रह सकती. डिप्टी कमांडेंट की बात सुनने का बाद अदालत ने उसे सोमवार को अपनी बात रखने को कहा. सीबीआइ अधिकारियों ने 12 मई को छापामारी में मिले दस्तावेज के आधार पर विनीता कुमारी और उसके पति से पूछताछ की. इस क्रम में सीबीआइ के सवालों को टालने या गलत जवाब देने की वजह से कई बार पति-पत्नी को आमने-सामने कर पूछताछ की गयी. छापामारी में मिले दस्तावेज में 12 उम्मीदवारों को रोल नंबर पाये गये हैं. सीबीआइ अधिकारियों का दल फिलहाल इस बात की जांच भी कर रहा है कि इनमें से कितने प्रत्याशियों की मेडिकल जांच की जा चुकी है और इसमें कितने को सफल घोषित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें