पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता मेंशुक्रवार को हुई राज्यकैबिनेट की बैठक कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. जिसमें राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू करने का फैसला भी लिया गया. बिहार कैबिनेट ने इस योजना को एक अप्रैल 2016 से लागू करने का निर्णय लिया है. इसकेसाथ ही ममता कार्यकर्त्ताओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को 100 रुपये से बढ़ा कर 300 रुपये करने का फैसला भी बैठक में लिया गया.
आज शाम करीब चार बजे सचिवालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकीअध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसपर फैसलालिया गया. इस योजना में किसानों की प्रीमियम राशि धान फसल के लिए 2प्रतिशत, गेंहूफसल के लिए 1.5प्रतिशत प्रीमियम राशि और वार्षिकवाणिज्यिक बागवानी फसलों के लिए 5प्रतिशत निर्धारित की गयी है. प्रीमियम के 350प्रतिशतकी अधिसीमा तक क्षतिपूर्तिबीमाकंपनी द्वारा दिया जायेगा. इसके पश्चातभी यदि क्षतिपूर्तिदेय होतीहैतो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उसका वहन बराबर-बराबर किया जायेगा