25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ पीओ 2016 : दमदार कैरियर की राह

सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंकों सहित तमाम बैंकों में प्रतिवर्ष हजारों नौकरियां आती हैं, लेकिन सबसे बड़े बैंक एसबीआइ से जुड़ना हर किसी का सपना होता है. ज्यादातर बैंकों में क्लेरिकल और पीओ पदों के लिए आपको आइबीपीएस की परीक्षा पास करनी होती है, वहीं एसबीआइ अपनी खुद की परीक्षा आयोजित करता है. फिलहाल, भारतीय […]

सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंकों सहित तमाम बैंकों में प्रतिवर्ष हजारों नौकरियां आती हैं, लेकिन सबसे बड़े बैंक एसबीआइ से जुड़ना हर किसी का सपना होता है. ज्यादातर बैंकों में क्लेरिकल और पीओ पदों के लिए आपको आइबीपीएस की परीक्षा पास करनी होती है, वहीं एसबीआइ अपनी खुद की परीक्षा आयोजित करता है. फिलहाल, भारतीय स्टेट बैंक ने पीओ के 2200 पदों के लिए जुलाई में होनेवाली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बैंक पीओ बनने के विभिन्न पहलुओं से जुड़ी जानकारी के लिए यहां पढ़ें विस्तार से.
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में कैरियर शुरू करने का यह बेहद शानदार मौका है. बैंक पीओ एक ऐसी परीक्षा है, जिसमें हजारों-लाखों की संख्या में स्नातक, परास्नातक, यहां तक कि पीएचडी डिग्री धारक युवा शामिल होते हैं. दरअसल, एक पीओ के रूप में आप जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड सर्विस (जेएमजीएस) के तहत ट्रेनी ऑफिसर बन कर अपने बैंकिंग कैरियर की नींव रखते हैं, जहां से रास्ता आपको जनरल मैनेजर, डायरेक्टर यहां तक कि बैंक के चेयरमैन तक पहुंचा सकता है.
बैंकिंग इंडस्ट्री में बेहद जिम्मेवारी भरे इस कैरियर का ग्राफ बहुत तेजी और मजबूती से बढ़ता है. यही वजह है अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जानेवाली परीक्षाओं में इसे प्रतिष्ठित परीक्षा माना जाता है. फिलहाल, यदि आपकी मंजिल बैंक पीओ है, तो आपको देश के प्रतिभावान स्नातकों, परास्नातकों और प्रोफेशनल डिग्री रखनेवाले युवाओं के बीच से अपना रास्ता बनाना होगा. इसके लिए सतत अध्ययन, कठिन परिश्रम के साथ-साथ योजना बनाकर तैयारी करनी होगी.
एसबीआइ बैंक पीओ-2016
भारतीय स्टेट बैंक ने इस साल बैंक पीओ के 2200 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इनमें अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों के लिए 351 रिक्तियां, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 231 रिक्तियां, अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 590 रिक्तियां और शेष 1028 रिक्तियां सामान्य वर्ग के लिए हैं.
सामान्य वर्ग के आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने के लिए चार मौके, अन्य पिछड़ा वर्ग और अशक्त श्रेणी के आवेदकों को सात मौके दिये जायेंगे. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए ऐसी कोई सीमा तय नहीं की गयी है.
यदि आप एसबीआइ की इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. परीक्षा दो चरणों में होगी-प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. इस परीक्षा में सफल होने पर आप समूह चर्चा और साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे. ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 2,3,9 और 10 जुलाई को आयोजित की जायेगी. परीक्षा का परिणाम 18 जुलाई, 2016 को घोषित किया जायेगा. इसमें सफल उम्मीदवार 31 जुलाई को आयोजित होनेवाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
बैंक अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ धार्मिक अल्पसंख्यकों को प्री-एक्जाम ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 जून से 25 जून, 2016 के बीच आयोजित किया जायेगा.
जरूरी जानकारी
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 मई, 2016. प्रारंभिक परीक्षा तिथि : 2,3,9 और 10 जुलाई, 2016.
आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आवेदन शुल्क : अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अशक्त श्रेणी के लिए 100 रुपये और शेष सभी वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/files/PO_2016_ENGLISH_CRPD_PO_2016_17_02.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें