Advertisement
आरओ प्लांट मालिकों के कारण हो रहा जलसंकट, हो कार्रवाई
औरंगाबाद (सदर) : गुरुवार को शहर के विभिन्न मुहल्ले के लोगों ने पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर डीएम कंवल तनुज के जनता दरबार में आवेदन सौंपा. लोगों ने डीएम को कहा कि शहर में कुछ स्थानों पर चल रहे आरओ प्लांट द्वारा पानी का जम कर दोहन किया जा रहा है. पिछली गरमी […]
औरंगाबाद (सदर) : गुरुवार को शहर के विभिन्न मुहल्ले के लोगों ने पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर डीएम कंवल तनुज के जनता दरबार में आवेदन सौंपा. लोगों ने डीएम को कहा कि शहर में कुछ स्थानों पर चल रहे आरओ प्लांट द्वारा पानी का जम कर दोहन किया जा रहा है.
पिछली गरमी में भी आरओ प्लांट से संबंधित शिकायत शहर के लोगों ने की थी, जिस पर तत्कालीन डीएम नवीन कुमार झा ने कड़ा एक्शन लिया था. लेकिन, एक बार फिर आरओ प्लांट मालिकों द्वारा पानी का दुरुपयोग किया जाने लगा है. पानी के व्यवसायीकरण पर रोक लगा कर आरओ प्लांट के मालिकों को शहर से दूर अपने प्लांट लगाने का निर्देश दिया जाये.
शहरवासियों ने यह भी कहा कि जिन-जिन स्थानों पर आरओ प्लांट लगे हैं, उनके आसपास के लगभग 100 घर बुरी तरह प्रभावित हैं. इन घरों के चापाकल व बोरिंग सूख चुके हैं. इसके अलावा कई आरओ प्लांट मालिकों के पास किसी तरह का कोई लाइसेंस भी नहीं है. इन पर कार्रवाई करते हुए शहरवासियों को पेयजल संकट से मुक्ति दिलायी जाये और खराब पड़े चापाकलों की शीघ्र मरम्मत भी करायी जाये.
लोगों की शिकायतें सुनने के बाद डीएम ने आरओ प्लांट मालिकों की सूची मांगी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. डीएम से मिलनेवालों में सुदेश्वर पासवान, अजीत कुमार, प्रिंस कुमार, सचिन सिन्हा, विश्वनाथ कुमार, अमर कुमार, सौरभ कुमार व राजेश कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement