किशनगंज के पौआखाली में शव से लिपट कर विलाप करते परिजन.
Advertisement
कटिहार में चार, सुपौल में दो व अररिया में एक की गयी जान
किशनगंज के पौआखाली में शव से लिपट कर विलाप करते परिजन. कटिहार : दो भाइयों सहित चार की मौत कटिहार में बीडी कॉलेज के पास नया टोली बलतर निवासी गौतम नोनिया गांव के पास एक खेत में काम करने गये थे. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुई. इसके चपेट में आकर मौके पर ही […]
कटिहार : दो भाइयों सहित चार की मौत
कटिहार में बीडी कॉलेज के पास नया टोली बलतर निवासी गौतम नोनिया गांव के पास एक खेत में काम करने गये थे. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुई. इसके चपेट में आकर मौके पर ही गौतम की मौत हो गयी. वहीं सनकाौला गांव निवासी सूरज महलदार (11) की भी वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी.
वह घर के बाहर खेल रहा था. कदमगाछी पंचायत के कदमगाछी गांव में चार बच्चे बारिश से बचने के लिए एक बांस की झाड़ी के नीचे खड़े थे. इसी दौरान वज्रपात से मो जुल्फेकार के दो पुत्र चिराग आलम(8) व मोहम्म्द साहिल(10) की मौत मौके पर ही हो गयी. मो समसुल का पुत्र मो हकीम व पुत्री सिफत परवीण झुलस गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement