पटना : बिल्डर अनिल सिंह की गिरफ्तारी के लिए एक तरफ पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है, तो दूसरी तरफ जिन चार केसों में उसने कोर्ट से जमानत ली है, उसे रद्द कराने के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया है.
पुलिस की दलील है कि जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से धोखाधड़ी का काम किया और फ्लैट बुकिंग के नाम पर पैसे लेकर लोगों को दौड़ाता रहा, जबकि जमानत उन्हें कोर्ट से सशर्त मिली थी. पुलिस उसकी जमानत को रद्द करने के लिए कोर्ट से सिफारिश की है.
गौरतलब है कि बिल्डर अनिल सिंह पर अब तक कुल 14 केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें से तीन केसों में बिल्डर के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हो चुका है. चार केसों में वह जमानत पर है और बाकी मामले का अनुसंधान चल रहा है. डीआइजी शालीन ने बताया कि पुलिस की तरफ से कोशिश है कि जिन चार केसों में उसने जमानत ली है उसे रद्द कराया जाये. इसके लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है. वहीं बिल्डर अनिल सिंह की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस व आलमगंज पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
चौक थाने में भी धोखाधड़ी का मामला आया सामने : चौक थाने में भी एक धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है.
इसमें अनिल सिंह पर आरोप है. डीआइजी को शिकायत मिली है कि मामला थाने से रफा-दफा किये जाने की कोशिश हो रही है. इस पर डीआइजी शालीन ने कहा कि सिटी एसपी व डीएसपी के माध्यम से मामले का अवलोकन किया है. उन्होंने थानेदार को चेतावनी दी है कि अगर कोई लापरवाही बरती गयी, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में भी लापरवाही नहीं बरती जायेगी. अपराधी के साथ दोषी पुलिस पर भी कार्रवाई की जायेगी.