Advertisement
योजनाओं की स्वीकृति में तेजी लाने का मुख्य सचिव ने दिया निर्देश
पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने योजना एवं विकास विभाग को योजनाओं की स्वीकृति में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जून 60 प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करें. गुरुवार को योजना एवं विकास विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि कई विभागों के लिए कम संख्या में योजनाओं […]
पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने योजना एवं विकास विभाग को योजनाओं की स्वीकृति में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जून 60 प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करें. गुरुवार को योजना एवं विकास विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि कई विभागों के लिए कम संख्या में योजनाओं को स्वीकृत किया गया है.
सभी विभागों द्वारा अब तक 1.72 प्रतिशत राशि खर्च करने पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस अवधि में मात्र 0.33 प्रतिशत राशि ही खर्च हुई थी. योजना एवं विकास विभाग की सूचना के अनुसार 11 मई तक नौ विभागों द्वारा ही राशि खर्च की गयी है. अन्य 33 विभागों द्वारा नये वित्तीय वर्ष में आवंटन का एक पैसा भी खर्च नहीं किया जा सका है.जिन नौ विभागों ने राशि खर्च की है उसमें आपदा प्रबंधन, ऊर्जा, स्वास्थ्य, गृह, राजस्व एवं भूमि सुधार, ग्रामीण विकास, परिवहन और जल संसाधन विभाग शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement