पंचायत चुनाव . बांका प्रखंड के 1.09 लाख वोटर करेंगे 1156 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Advertisement
थमा प्रचार का शोर, मतदान कल
पंचायत चुनाव . बांका प्रखंड के 1.09 लाख वोटर करेंगे 1156 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बांका सदर प्रखंड में छठे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार का शोर गुरुवार की शाम थम गया. प्रखंड के 16 पंचायतों में 14 मई को मतदान होना है. इस दिन प्रखंड के 1 लाख 9 […]
बांका सदर प्रखंड में छठे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार का शोर गुरुवार की शाम थम गया. प्रखंड के 16 पंचायतों में 14 मई को मतदान होना है.
इस दिन प्रखंड के 1 लाख 9 हजार 251 मतदाता 230 मतदान केंद्रों पर विभिन्न पदों के लिए 1156 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बांका प्रखंड में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
बांका : बांका सदर प्रखंड में मतदान के लिए 6 चरणों में सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक पंचायत को सेक्टर तथा तीन पंचायतों को सब -जोनल एरिया घोषित कर सुरक्षा बलों की नियुक्ति के साथ – साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा जोनल दंडाधिकारी के नेतृत्व में भी सुरक्षा बल लगाये गये हैं.
सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का दावा किया गया है. मतदान की सुरक्षा की दृष्टि से सघन गश्ती की व्यवस्था की गयी है. गश्ती के लिए अलग से दो दर्जन बाइक सवार दस्ते भी लगाये गये हैं. अनुमंडल दंडाधिकारी अविनाश कुमार एवं एसडीपीओ शशि शंकर कुमार मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बांका प्रखंड के 57 बूथ नक्सल प्रभावित घोषित किये गये हैं. इसके अलावा 60 अतिसंवेदनशील एवं 51 संवेदनशील बूथों की पहचान की गयी है. इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये जा रहे हैं. बांका प्रखंड के 2 जिला परिषद सीटों के लिए 25 प्रत्याशी मैदान में हैं.
इनमें बांका उत्तरी से 11 तथा दक्षिणी से 14 प्रत्याशी शामिल है. इसके अलावा 16 पंचायतों में मुखिया के 16 पदों के लिए 184, पंचायत समिति के 136, सरपंच के 87, ग्राम पंचायत सदस्य के 531 तथा ग्राम कचहरी पंच के 200 प्रत्याशी मैदान में हैं. 14 मई को इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 लाख 9 हजार 251 मतदाता करेंगे. इनमें 51 हजार 495 महिला तथा 57756 पुरुष मतदाता शामिल हैं. प्रखंड में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें प्रोन्नत मध्य विद्यालय हसिया तथा प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर शामिल है.
कटाव की जद में पड़े स्कूल भवन का किया निरीक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement