दुमका : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने 8 मई से राज्य सरकार द्वारा ग्रीष्मावकाश की घोषणा किये जाने के बावजूद कुछ निजी विद्यालयों द्वारा इसका अनुपालन सुनिश्चित न किये जाने पर नाराजगी प्रकट की है. उन्होंने बढ़ते गर्मी के कारण बच्चों को होने वाले कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए डीइओ दुमका को निर्देश दिया है कि तत्काल प्रभाव से ही राज्य सरकार द्वारा 8 मई से घोषित ग्रीष्मावकाश के निदेश का सभी विद्यालयों द्वारा कठोरता से अनुपालन कराया जाय.
Advertisement
ग्रीष्मावकाश के आदेश का हो अनुपालन
दुमका : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने 8 मई से राज्य सरकार द्वारा ग्रीष्मावकाश की घोषणा किये जाने के बावजूद कुछ निजी विद्यालयों द्वारा इसका अनुपालन सुनिश्चित न किये जाने पर नाराजगी प्रकट की है. उन्होंने बढ़ते गर्मी के कारण बच्चों को होने वाले कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए डीइओ दुमका को निर्देश दिया […]
बीडीओ-थाना प्रभारियों को संयुक्त जवाबदेही
उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ एवं थाना प्रभारियों को संयुक्त जवाबदेही तय की गयी है. कैंप जेल बनाया जायेगा. जरूरत पड़ी तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट, लाठी पार्टी एवं पानी के तेज बौछार का उपयोग किया जायेगा.
सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की रहेगी नजर
डीसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनी रहेगी किंतु इसका यह मतलब नहीं कि किसी को अफवाह फैलाने और जिले की शांति व्यवस्था बिगाड़ने की छूट दे दी गयी है. गलत खबर या अफवाह होने पर एडमिन की जिम्मेदारी होगी कि वे तत्काल ग्रुप में उसका खंडन करें. अन्यथा आइपीसी और आइटी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement