कार्रवाई. बैंक मोड़ की दो दुकानों में सेल्स टैक्स का छापा
Advertisement
लाखों का मोबाइल जब्त
कार्रवाई. बैंक मोड़ की दो दुकानों में सेल्स टैक्स का छापा सेल्स टैक्स की आइबी व अंचल की टीम ने गुरुवार को करबला रोड (बैंक मोड़) के केके इंटरप्राइजेज व क्रिस टेलीकॉम में छापामारी की. लाखों का माल जब्त किया गया. धनबाद : विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बिना कागजात के यहां इलेक्ट्रॉनिक्स […]
सेल्स टैक्स की आइबी व अंचल की टीम ने गुरुवार को करबला रोड (बैंक मोड़) के केके इंटरप्राइजेज व क्रिस टेलीकॉम में छापामारी की. लाखों का माल जब्त किया गया.
धनबाद : विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बिना कागजात के यहां इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम मंगाये और बेचे जा रहे हैं. वाणिज्यकर सूत्रों के मुताबिक केके इंटरप्राइजेज के दुकान में बिना कागजात के 17 लाख 53 हजार का मोबाइल स्टॉक में मिला. यहां पांच लाख 30 हजार रुपये का माल बेचा गया था
लेकिन लेखा पुस्तिका में इसकी इंट्री नहीं थी. इसके अलावा बिना कागजात के 72 हजार के स्टेप्लाइजर जब्त किये गये. क्रिस टेलीकॉम में 3.50 लाख का माल जब्त किया गया. 2.50 लाख का मोबाइल बेचा गया लेकिन उसकी इंट्री नहीं थी. माल को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. माल का पांच प्रतिशत टैक्स व तीन गुणा जुर्माना लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement