मुसर्रत ने हासिल किये 75.6 फीसदी अंक
Advertisement
आइएससी की परीक्षा में मुसर्रत बनीं अनुमंडल टाॅपर
मुसर्रत ने हासिल किये 75.6 फीसदी अंक पीरो : कातर (हसनबाजार) जैसे छोटे से कस्बे की रहने वाली मुसर्रत साहिन ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक) द्वारा आयोजित 2016 की इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में 378 (75.6 फीसदी) अंकों के साथ सफलता हासिल कर एक मिसाल कायम किया है़ मुस्लिम समाज में बेटियों की […]
पीरो : कातर (हसनबाजार) जैसे छोटे से कस्बे की रहने वाली मुसर्रत साहिन ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक) द्वारा आयोजित 2016 की इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में 378 (75.6 फीसदी) अंकों के साथ सफलता हासिल कर एक मिसाल कायम किया है़ मुस्लिम समाज में बेटियों की पढ़ाई-लिखाई को खास अहमियत नहीं दी जाती है़ गांवों एंव कस्बों में तो गिने चुने लोग ही अपनी बेटियों को उच्ची तालिम दिलाने की हसरत रखते हैं़ ऐसे माहौल में मुसर्रत की इस सफलता पर उसके परिवार के साथ साथ समाज के लोगों को भी गौरवान्वित कर रही है़
मुसर्रत 378 अंकों के साथ पीरो अनमंडल से इस परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली छात्रा बन गयी है़ अपनी बेटी की सफलता प्रर प्रसन्न पेशे से शिक्षक मो़ मुख्तार आलम कहते हैं कि मैंने कभी अपने बेटे और बेटी में फर्क नहीं समझा और बेटों की तरह बेटी को भी पढ़ाई के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया़ मुसर्रत भी मानती है कि अब्बा के सहयोग एंव प्रोत्साहन की बदौलत उसे यह सफलता मिली है़ मुसर्रत का सपना इंजीनीयर बनने की है और उसने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है़ इंटरमीडिएट के अपेयरिंग छात्र के रूप में मुसर्रत बीसीइसीइ 2016 की पीटी परीक्षा में क्वालिफाई कर मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement