15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे प्रीति जिंटा ने अपशब्द नहीं कहे : संजय बांगड़

नयी दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने आज इन खबरों को खारिज किया कि नौ मई को मोहाली में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से एक रन से हारने के बाद टीम की सह मालिक प्रीति जिंटा ने उन्हें अपशब्द कहे. बांगड ने अपने फेसबुक पेज पर कहा ,‘‘ आरसीबी के खिलाफ एक […]

नयी दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने आज इन खबरों को खारिज किया कि नौ मई को मोहाली में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से एक रन से हारने के बाद टीम की सह मालिक प्रीति जिंटा ने उन्हें अपशब्द कहे. बांगड ने अपने फेसबुक पेज पर कहा ,‘‘ आरसीबी के खिलाफ एक रन से हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकों के साथ बात हो रही थी. कुछ मीडिया रपटों में तिल का ताड़ बना दिया गया और मनगढंत घटनायें लिखी गई.’

उन्होंने कहा ,‘‘ करीबी मैच हारने से दुख होता है लेकिन टीम अच्छा खेल रही है. मुझे किसी ने अपशब्द नहीं कहे. पंजाब की टीम टूर्नामेंट में बने रहने के लिये जुझारु प्रदर्शन करती रहेगी.’ जिंटा ने अपने फेसबुक पेज पर कहा ,‘‘ मैंने हमारे कोच के लिये अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. मैं किसी के बारे में ऐसे शब्द नहीं बोल सकती. आपकी खबरें गलत हैं और अतिश्योक्तिपूर्ण है.’
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे और संजय के खंड़न के बाद भी ये खबरें छपी. मैं इस नकारात्मकता और बकवास से आजिज आ चुकी हूं. हमारी न्यायिक प्रक्रिया धीमी होने के कारण कुछ भारतीय पत्रकार बार बार कुछ भी अनाप शनाप लिख देते हैं और सेलिब्रिटीज उनके निशाने पर होते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें