झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने काशीडीह कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 23 मई को रांची के मोहराबादी मैदान में झाविमो का महाधिवेशन होगा. महाअधिवेशन में 50 हजार अौर कोल्हान से 8 हजार लोग शामिल होंगे. झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी इसका उदघाटन करेंगे जबकि मुख्य अतिथि बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार रहेंगे. महाधिवेशन के बाद पार्टी झारखंड में शराब बंदी का आंदोलन शुरू करेगी. श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से शराब बंदी आंदोलन का नेतृत्व व निर्णय करने की मांग की है. प्रेस वार्ता में बबुआ सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, शशि मिश्रा, अजीत सिंह, मो दाउद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Advertisement
शराबबंदी आंदोलन पूर्वी विस से शुरू होगा: अभय
जमशेदपुर: बिहार की तर्ज पर झाविमो झारखंड में भी पूर्ण शराब बंदी की मांग करती है. अविभाजित बिहार-झारखंड में सबसे बड़ी जहरीली शराब कांड पूर्वी विधान सभा क्षेत्र में हुआ था. इसलिए झारखंड में शराब बंदी आंदोलन की शुरूआत पूर्वी विधान से 9 जून को भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर किया जायेगा. झाविमो […]
जमशेदपुर: बिहार की तर्ज पर झाविमो झारखंड में भी पूर्ण शराब बंदी की मांग करती है. अविभाजित बिहार-झारखंड में सबसे बड़ी जहरीली शराब कांड पूर्वी विधान सभा क्षेत्र में हुआ था. इसलिए झारखंड में शराब बंदी आंदोलन की शुरूआत पूर्वी विधान से 9 जून को भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर किया जायेगा.
सरसों तेल में मिलावट कर रहे सफेदपोश, करेंगे खुलासा
अभय सिंह ने कहा कि धालभूमगढ़ से लेकर जमशेदपुर तक सरसों तेल में मिलावट का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. झाविमो ने कुछ सबूत जुटाया हैं जिसमें पता चलता है कि कुछ सफेदपोश लोग राष्ट्रीय पार्टी के आड़ में मिलावट का कारोबार कर रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि वे डीसी व फूड इंस्पेक्टर को सबूत उपलब्ध करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement