भागलपुर : मंगलवार की रात में प्री मानसून की मेहरबानी हुई तो झमाझम बारिश हुई. बारिश का असर यह हुआ कि 24 घंटे के अंदर ही रात का पारा चार और दिन के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो गयी. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी भी मौसम की मेहरबानी हो सकती है.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.8 व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस था. मंगलवार की रात में 19 मिमी बारिश हुई तो चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ बुधवार को न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. बुधवार को अधिकतम तापमान भी 34.8 डिग्री सेल्सियस तक आ गिरा. दिन भर धूप-छांव रहा जिससे लोग उमस व पसीने से परेशान हुए. दिन भर हल्की पूर्वी हवा ने लाेगों की परेशानियों में इजाफा ही किया.
19 एमएम की बारिश में उफना गया शहर : प्री मानसून की पहली बारिश भागलपुर जिले पर मेहरबान हुई तो मंगलवार को 19 मिमी बारिश हो गयी. इस बारिश में ही शहर की नालियां उफना गयी.
धूप-छांव का रहेगा मौसम, हो सकती है बारिश : मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी धूप-छांव रहेगा. इस दौरान कभी भी गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. शुक्रवार से मौसम फिर से जेठ में बदलने लगेगा.