गिरियक पुलिस को मिली सफलता
Advertisement
हथियार के साथ दो गिरफ्तार
गिरियक पुलिस को मिली सफलता अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ बिहारशरीफ : नालंदा में अवैध हथियारों की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह का पुलिस ने बुधवार को भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह सफलता जिले के गिरियक थाने की पुलिस को मिली. […]
अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
बिहारशरीफ : नालंदा में अवैध हथियारों की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह का पुलिस ने बुधवार को भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
यह सफलता जिले के गिरियक थाने की पुलिस को मिली. गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कई चौकाने वाले मामले का खुलासा हुआ. पुलिस कप्तान ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरियक थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गिरियक के नीचली बाजार में नगीना पासवान किसी व्यक्ति से अवैध हथियार की खरीद बिक्री कर रहा है. इस सूचना के बाद गिरियक थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने गिरियक के नीचली बाजार में छापेमारी की. पुलिस को आते अपराध कर्मी भागने के प्रयास करने लगे.
इस बीच पुलिस ने तत्परता दिखाती हुई घेराबंदी कर नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुंभी निवासी धीरज कुमार एवं गिरियक थाना क्षेत्र के घोसरामा निवासी राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान इनके पास से दो देसी कट्टे बरामद किये गये. पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर नगीना पासवान के घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान एक देसी कारबाईन बरामद किया गया़
हालांकि इस दौरान नगीना पासवान भागने में सफल हो गया. इस मामले में पुलिस ने गिरियक थाने में एफआईआर दर्ज की है.अभियुक्त धीरज कुमार की गिरफ्तारी से गिरियक थाना कांड सं.44/16 का भी उद्भेदन हुआ है. पुलिस ने उक्त हथियारों के अलावा दो मोबाइल व एक बाइक भी बरामद करने में सफल रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धीरज कुमार के अपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement