25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष का स्वागत आज, जिलाध्यक्ष समर्थकों का विरोध

धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का गुरुवार को जोरदार स्वागत की तैयारी है. रांची से धनबाद लौटने के क्रम में पुटकी से ही वाहनों से काफिले के साथ संतोष को लाया जायेगा. झरिया व धनबाद से बड़ी संख्या में कांग्रेसियोें के कार्यकारी अध्यक्ष के स्वागत में जुटने की संभावना […]

धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का गुरुवार को जोरदार स्वागत की तैयारी है. रांची से धनबाद लौटने के क्रम में पुटकी से ही वाहनों से काफिले के साथ संतोष को लाया जायेगा. झरिया व धनबाद से बड़ी संख्या में कांग्रेसियोें के कार्यकारी अध्यक्ष के स्वागत में जुटने की संभावना है. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने संतोष को कार्यकारी जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी देकर संगठन के कार्य में जुटने का निर्देश दिया है.

प्रेस कांफ्रेंस में बोले : जिला अध्यक्ष के समर्थक संतोष की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं. धनबाद सर्किट हाउस में बुधवार को जिला अध्यक्ष समर्थकों ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि ब्रजेंद्र सिंह के नेतृत्व में संगठन मजबूती से काम कर रहा है. कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिला अध्यक्ष के साथ मजबूती से खड़ा हैं. जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद व ताराचंद भगोड़ा ने कहा है कि कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की मंजूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष देती है.
प्रदेश अध्यक्ष को जिला में कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत करने का अधिकार नहीं है. मनोज के साथ संवाददाता सम्मेलन में प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, वैभव सिन्हा, मुख्तार खान, जावेद रजा, अनवर शमीम, बिलकिस खानम, प्रीतम रवानी, माला झा, दिनेश सिंह, आरिफ आलम, दीपक सिंह, प्रदीप पांडेय, वशीम हाशमी, प्रभाकर नोनिया समेत अन्य मौजूद थे. प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि प्रेस कान्फ्रेंस में शकील अहमद,
योगेंद्र सिंह योगी, बीके सिंह, सतपाल ब्रोका, अनिल साव, मोईन अंसारी, प्रियंव्रत सिंह चौधरी आदि मौजूद थे. जबकि संवाददाताओं की मौजूदगी में ये लोग र्सकिट हाउस में नहीं थे. ये सभी नेता पहले आये थे. जिला अध्यक्ष को मौजूद नहीं देखकर ये सभी चलते बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें