17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MLC मनोरमा फरार, मकान सील

गया : गया के आदित्य सचदेवा हत्याकांड में विधान पार्षद (एमएलसी) मनोरमा देवी पर भी शिकंजा कसता जा रहा है. हत्याकांड की जांच के दौरान घर से बरामद विदेशी शराब के मामले में कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने बुधवार को एपी काॅलोनी िस्थत उनका मकान सील कर दिया. साथ ही, मकान से एक नाबालिग […]

गया : गया के आदित्य सचदेवा हत्याकांड में विधान पार्षद (एमएलसी) मनोरमा देवी पर भी शिकंजा कसता जा रहा है. हत्याकांड की जांच के दौरान घर से बरामद विदेशी शराब के मामले में कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने बुधवार को एपी काॅलोनी िस्थत उनका मकान सील कर दिया. साथ ही, मकान से एक नाबालिग सहित दो नौकर हिरासत में लिये गये हैं. इनमें गया निवासी ललन कुमार व झारखंड के हंटरगंज का नाबालिग देवनंदन कुमार है.

इस बीच, एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में मनोरमा देवी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट मिल चुका है और एमएलसी को पकड़ने के लिए विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. एसएसपी ने कहा कि जिस मकान से शराब जब्त की गयी है, वह मनोरमा देवी के नाम से है. मनोरमा पर हत्याकांड के मुख्य आरोपित रॉकी यादव काे संरक्षण देने, सबूत छुपाने, षड्यंत्र रचने का आरोप भी है. इन आरोपों के तहत भी मनोरमा देवी पुलिस के लिए वांछित हैं.

मकान सील करने के संबंध में उत्पाद आयुक्त विकास कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस की छापेमारी के दौरान विधायक (एमएलसी) के घर से छह बोतलें अंगरेजी शराब बरामद की गयी थी. मनाेरमा देवी के घर के पहले तल्ले के पूरब की आेर स्थित बेडरूम में लकड़ी की अलमारी के निचले हिस्से से शराब बरामद की गयी. उत्पाद अधिनियम 2016, 68 जी के तहत कार्रवाई करते हुए मकान को सील कर दिया गया है. कानूनी प्रावधान के तहत पुलिस ने मकान के पिछले दरवाजे, बाहर के दरवाजे व मेन गेट को सील किया है.

इसके साथ ही, अंदर के सभी कमरों में ताले जड़ दिये गये हैं. हालांकि, घरेलू नौकर ललन कुमार ने बताया कि हत्या के बाद रॉकी घर पर आये थे या नहीं, उसे इसकी जानकारी नहीं है. घर में मेहमानों के स्वागत के लिए शराब रखी रहती थी. घर का कोई व्यक्ति शराब नहीं पीता है. ललन ने यह भी कहा कि घर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब बरामद नहीं की थी, बल्कि साहेब (मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव) को पुलिस फंसा रही है.

लेबर एक्ट के तहत नोटिस भी

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर रवींद्र कुमार ने बताया कि मकान के मालिक बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव के खिलाफ बाल श्रम कानून के उल्लंघन के तहत भी नोटिस भेजा गया है.

आगे की कार्रवाई के लिए जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. मकान से पकड़े गये नाबालिग नौकर देवनंदन कुमार का मामला काफी गंभीर है. हंटरगंज निवासी देवनंदन के बालिग या नाबालिग हाेने की जांच करायी जायेगी. मेडिकल टेस्ट के बाद नाबालिग प्रमाणित होने पर मकान मालिक के खिलाफ श्रम प्रवर्तन कानून के तहत केस दर्ज किया जायेगा.

घर से बरामद शराब

विधान पार्षद के घर से ब्लैक लेबल ब्लैंडेड स्कॉच व्हिस्की-एक लीटर की एक बोतल और ब्लैक डॉग ब्लैंडेड स्कॉच व्हिस्की-750 एमएल की एक बोतल 100 पाइपर डिलक्स ब्लैंडेड स्कॉच व्हिस्की-750 एमएल की दाे बाेतलें. रॉयल स्टेग प्रीमियम व्हिस्की-750 एमएल की एक बोतल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें