इसके प्रयोग से शराबियों पर कसेगी नकेल
Advertisement
पुलिसकर्मियों को दी गयी ब्रेथ एनालाइजर की जानकारी
इसके प्रयोग से शराबियों पर कसेगी नकेल सीवान : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद पुलिस व प्रशासन की कवायद लगातार जारी है. अवैध तरीके से शराब पीनेवाले शराबियों की अब शामत आनेवाली है. जिले के सभी थानों को डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे शराबियों द्वारा पी गयी अल्कोहल की मात्रा […]
सीवान : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद पुलिस व प्रशासन की कवायद लगातार जारी है. अवैध तरीके से शराब पीनेवाले शराबियों की अब शामत आनेवाली है. जिले के सभी थानों को डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे शराबियों द्वारा पी गयी अल्कोहल की मात्रा की जांच उनकी सांस द्वारा की जा सकेगी. बुधवार को एसपी सौरभ कुमार साह के आदेश पर मुफस्सिल थाना परिसर में जिले के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
उक्त प्रशिक्षण प्रशिक्षु डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में दिया गया. पटना से इसका प्रशिक्षण लेकर लौटे धनौती ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने ब्रेथ एनालाइजर के प्रयोग की तकनीकी जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी. डीएसपी श्री पांडेय ने बताया कि इस मशीन का प्रयोग कर शराबियों पर नकेल कसी जा सकती है. इस प्रशिक्षण में नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन, मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार समेत अन्य इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement