7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के बाद हिसंक झड़प, दो घायल

चुनावी रंजिश के गांगी पंचायत अंतर्गत मुखिया प्रत्याशी के दो अलग अलग पक्ष में जम कर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है़ बहादुरगंज : पंचायत चुनाव समाप्त होते ही चुनावी रंजिश के बीच बुधवार की सुबह गांगी पंचायत अंतर्गत मुखिया प्रत्याशी के दो अलग अलग पक्ष में जम कर मारपीट का मामला प्रकाश में […]

चुनावी रंजिश के गांगी पंचायत अंतर्गत मुखिया प्रत्याशी के दो अलग अलग पक्ष में जम कर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है़

बहादुरगंज : पंचायत चुनाव समाप्त होते ही चुनावी रंजिश के बीच बुधवार की सुबह गांगी पंचायत अंतर्गत मुखिया प्रत्याशी के दो अलग अलग पक्ष में जम कर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है़ मारपीट में मुखिया प्रत्याशी की पत्नी फरजाना बेगम व बीच बचाव करने आये नजदीक के संबंधी सलीम अख्तर को चोट भी लगी है़ घायल फरजाना यहां के मुखिया प्रत्याशी मकसूद आलम की पत्नी है़
मकसूद आलम बीते लगभग माह भर से आपराधिक मामले में जेल में बंद है़ प्राप्त सूचना के अनुसार चुनावी मुद्दे को लेकर पंचायत के निवर्तमान मुखिया जहांगीर आलम के परिजन व विरोधी उसी गांव के प्रत्याशी मकसूद आलम के समर्थकों में नोंक झोंक शुरू हुई़ देखते ही देखते निवर्तमान मुखिया के पुत्र मो निहाल व अन्य ने गस्से में विरोधी के घर आंगन में प्रवेश किया एवं मौके पर ही विरोधी प्रत्याशी की पत्नी फरजाना बेगम सहित बीच बचाव में आये सलीम अख्तर की भी
धुनाई कर दी़ इस दौरान मुखिया पत्र व समर्थकों ने घर के अंदर पड़े जरूरतमंद सभी सामानों को भी छितर बितर कर दिया़ ग्रामीणों के पहल पर किसी तरह मामले को शांत कराया गया़ मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले के अनुसंधान में जुट गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें