22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के कल्याण पदाधिकारी एक साल से चल रहे हैं फरार

पटना : बाढ़ प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एक साल से फरार चल रहे हैं. इनके फरारी की जानकारी चुनाव के बाद नियुक्त डीएम एसके अग्रवाल को भी नहीं दी गयी थी. जब डीएम ने खुद बुधवार को वहां के प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. तब उन्होंने यह पाया कि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी […]

पटना : बाढ़ प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एक साल से फरार चल रहे हैं. इनके फरारी की जानकारी चुनाव के बाद नियुक्त डीएम एसके अग्रवाल को भी नहीं दी गयी थी. जब डीएम ने खुद बुधवार को वहां के प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया.
तब उन्होंने यह पाया कि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एक साल से कार्यालय नहीं आ रहे हैं. बगैर किसी सूचना के वे फरार चल रहे हैं. इसके बाद डीएम ने उनके विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ में आरोप गठित कर विभाग को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा कर दी है. जानकारी लेने के बाद यह भी पता चला कि जिले में 12 प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ही काम कर रहे हैं.
इसके बाद उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी एसपी चौरसिया को निर्देश दिया कि 12 पदाधिकारी के बीच प्रखंड बांट दिया जाये और उसकी तिथि भी निर्धारित कर दी जाये ताकि यह लोगों को पता हो कि वे किस प्रखंड में प्रतिनियुक्त रहेंगे. उन तिथियों के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थिति डिटेल्स के आलोक में ही उनका वेतन भुगतान करेंगे. डीएम ने बताया कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी लगातार पटना में ही बने रहते हैं एवं कार्यालय नहीं आते हैं. इसके बाद उन्होंने सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को अपने प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया.
खाते में ही जायेगी पेंशन की राशि
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि अब बिना खाते के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पेंशन का भुगतान नहीं किया जायेगा. पेंशन की राशि सीधे अब लाभुकों के खातों में ट्रांसफर की जायेगी.
बीडीओ शत-प्रतिशत लाभुकों का खाता खुलवायेंगे. अगले सोमवार से बख्तियारपुर प्रखंड में आधार कार्ड निर्माण के लिए विभिन्न स्थलों पर कैंप लगाया जायेगा. जिन भी व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं है वे कैंप में जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं. बैठक में डीडीसी अमरेंद्र कुमार, बाढ़ एसडीओ सुब्रत कुमार सेन व सिटी एसडीओ योगेंद्र सिंह के अलावा दोनों अनुमंडलों के एडीएसओ व सभी प्रखंडों के पदाधिकारी मौजूद थे.
जनता दरबार का आयोजन
जनता दरबार में फरियादियों से रू- ब- रू होते डीएम ने उनकी फरियाद सुनी. इस दौरान लोगों ने जहां नाले की सफाई नहीं होने से शहर में उत्पन्न नारकीय स्थिति की समस्या उठायी, वहीं कुछ लोगों ने जनवितरण अौर आंगनबाड़ी केंद्रों व्याप्त अनियमितता की बात डीएम को बतायी. डीएम ने लोगों की शिकायत पर वहां मौजूद संबंधित पदाधिकारिओं को अविलंब उचित कदम उठाने को कहा. उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को तुरंत नाले का साफ-सफाई का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें