पूर्णिया : प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत इग्नू के सभी अध्ययप केंद्र के शैक्षिक परामर्शदाताओं की एक दिवसीय कार्यशाला 14 मई को पूर्णिया कॉलेज परिसर में होगी.
उक्त जानकारी कॉलेज के वरीय प्राध्यापक सह इग्नू अध्ययन केंद्र के केंद्र समन्वयक डा गौरीकांत झा ने दी. उन्होंने बताया कि इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय से इस बाबत सूचना प्राप्त हुई है. जिसमें पूर्णिया कॉलेज, अररिया कॉलेज, फारबिसगंज कॉलेज, डीएस कॉलेज कटिहार, ठाकुरगंज कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज स्थित अध्ययन केंद्र के 06-06 शैक्षिक परामर्शदाता भाग लेंगे. बताया कि कार्यशाला में इग्नू के सहरसा क्षेत्रीय कार्यालय से क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह व सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा एम सफदरे आजम सहित वरीय अधिकारी शामिल होंगे.
कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित होगी. जिसमें प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तथा द्वितीय सत्र दोपहर 12:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित होगी. कार्यशाला में शैक्षणिक उन्नयन पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने सभी केंद्रों के शैक्षिक परामर्शदाताओं से इसमें शामिल होने की अपील की है.