9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी में गायब 20 मतदानकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

विभिन्न प्रखंडों में मतदान के दौरान ड्यूटी से गायब रहने वाले मतदानकर्मियों पर डीएम ने कसा शिकंजा चौथम, गोगरी, बेलदौर में पंचायत चुनाव में ड्यूटी से गायब कर्मियों में शिक्षक से लेकर लिपिक तक शामिल खगड़िया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लापरवाही 20 मतदानकर्मियों को महंगा पड़ा है. जिलाधिकारी जय सिंह ने इसे […]

विभिन्न प्रखंडों में मतदान के दौरान ड्यूटी से गायब रहने वाले मतदानकर्मियों पर डीएम ने कसा शिकंजा

चौथम, गोगरी, बेलदौर में पंचायत चुनाव में ड्यूटी से गायब कर्मियों में शिक्षक से लेकर लिपिक तक शामिल
खगड़िया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लापरवाही 20 मतदानकर्मियों को महंगा पड़ा है.
जिलाधिकारी जय सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी से गायब मतदानकर्मियों पर प्राथमिकी का आदेश दिया है. कार्रवाई की जद में आने वालों में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक से लेकर लिपिक तक शामिल हैं.
बीते दो मई को चौथम, छह मई को बेलदौर व 10 मई को गोगरी में हुए पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी लगाये जाने के बाद भी ये सारे कर्मी गायब पाये गये. जिसके बाद जिलाधिकारी ने इन चुनावकर्मियों पर शिकंजा कसते हुए प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी को संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर प्रतिवदेन तलब किया है.
कार्रवाई की जद में आने वाले मतदानकर्मी
नागेंद्र नाथ मिश्रा : अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय खगड़िया , सुनील कुमार सुनील : मवि अरैया, मानसी , कृष्ण रविदास : अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर, पियुष कुमार : प्रवि भरसो, परबत्ता , सुरेंद्र कुमार :प्रवि रणखेत, मुसहरी, माड़र, मनोज कुमार : मवि धुसमुरी विशनपुर , मनोरंजन कुमार : सदर अस्पताल खगड़िया , सतीश कुमार : मवि झमटा, बड़हरा, सुरेश कुमार पुरबे : सहायक रिसर्च पदाधिकारी, राज्य उच्च पथ प्रमंडल, खगड़िया, लूटन ठाकुर : पंचायत सचिव परबत्ता , नसीमउद्दीन : मवि माड़र , मो अब्दुल गनी : मध्य मकतब सबलपुर , शमी आलम : एसआर उवि खगड़िया , राजेश कुमार : मवि कोलतारा , श्याम किशोर रजक : भूमि सुधार कार्यालय, खगड़िया, शंकर कुमार ठाकुर : महिला कॉलेज खगड़िया, अली अहमद : टयूब बेल डिविजन, विनय कुमार त्रिवेदी : अंचल कार्यालय खगड़िया, रविंद्र कुमार रंजन : कन्या मवि बगडोव, मेहसौडी, विश्व विजय कुमार : मवि सुखासन, आनंदपुर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें