17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता सराह रही है विकास के कार्यों को: मंत्री

मंचासीन मंत्री व गणमान्य . जीतापुर : आजादी के 69 वर्ष बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी कर बापू का सपना साकार किया़ बिहार सरकार की यह ऐतिहासिक फैसला को पूरे देश की जनता सराह रही है़ आप सबों ने अगर सहयोग एवं ताकत दिया तो आने वाले दिनों में नीतीश बाबु […]

मंचासीन मंत्री व गणमान्य .

जीतापुर : आजादी के 69 वर्ष बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी कर बापू का सपना साकार किया़ बिहार सरकार की यह ऐतिहासिक फैसला को पूरे देश की जनता सराह रही है़ आप सबों ने अगर सहयोग एवं ताकत दिया तो आने वाले दिनों में नीतीश बाबु एवं लालू बाबु दिल्ली पर भी कब्जा कर सकते है़ं उक्त बातें मंगलवार को मुरलीगंज प्रखंड अन्तर्गत कन्या मध्य विद्यालय भतखोड़ा के प्रांगण में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के आपदा एवं प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कही़ उन्होने कहा कि शराबबंदी से बिहार में अपराधिक घटनाएं, सड़क दुर्घटनाएं,
घरेलू हिंसा में भारी कमी हुई है, गरीबों की मेहनत की कमाई की बर्बादी बंद होग गयी़ भले ही सरकार को चार हजार करोड़ राशि सलाना नुकसान हुआ, परंतु जनहित में एक बड़ा फैसला है़ मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि सुंदर बिहार एवं सुंदर कोशी बनाने का मुख्यमंत्री जी ने जो संकल्प लिया था, आज वह दिख रहा है़ सड़कों एवं पुल-पुलिया का जाल बिछाया जा रहा है़ पांच साल के अंदर शायद कोई गली नहीं बचेगा, जो पक्की नहीं हो, घर-घल नल लगेगा, शौचालय बनेगा, भूमिहीनों को वासगीत पर्चा मिलेगा, हर खेत को पानी एवं हर हाथ को काम मिलेगा़ शिक्षित बेरोजगार को दो वर्ष तक 1000 रू मासिक भत्ता मिलेगा़ जनता के हर दुख एवं आपदा में आपदा विभाग आंसू पोछने का काम करेगा़ प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि जात-पात छोड़ कर समाज को जोड़े एवं बिहार के विकास में सहयोग करेंकार्यक्रम में राजद नेता डॉ इरफान, नजीर उद्धीन, नागेश्वर यादव, त्रिवेणी यादव, भूषण यादव, जदयू नेता जहीर उद्धीन के अलावे गोसाय ठाकुर, वेद नारायण सिंह, इंद्र भूषण सिंह, मनोज मंडल, दिनेश मंडल, मो अकतर आदि ने विचार व्यक्त किये़ बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र मंत्री जी को दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें