बैरगनिया (सीतामढ़ी) : नगर में एक युवक की शर्मनाक करतूत सामने आयी है. प्रेमजाल में फंसा कर एक युवती की अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा. युवती की शादी होने के बाद भी उसकी शर्मनाक हरकत बंद नहीं हुई. उसने अश्लील वीडियो को पति के वाट्सएप पर डाल दिया, जिससे शादी टूट गयी. लोकलाज के कारण पीड़िता पिछले चार साल से बरदाश्त करती रही और बाद में पिता को सब कुछ बता दिया. इसके बाद पीड़िता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करा दी, तो आरोपित पक्ष ने मंगलवार की रात पीड़िता के घर पर हमला कर दिया.
Advertisement
विवाहिता का अश्लील वीडियो बना युवक ने किया ब्लैकमेल
बैरगनिया (सीतामढ़ी) : नगर में एक युवक की शर्मनाक करतूत सामने आयी है. प्रेमजाल में फंसा कर एक युवती की अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा. युवती की शादी होने के बाद भी उसकी शर्मनाक हरकत बंद नहीं हुई. उसने अश्लील वीडियो को पति के वाट्सएप पर डाल दिया, जिससे शादी […]
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी पर रोड़ेबाजी की गयी, जिसमें थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी को चोटे आयी हैं. हमलावरों में महिलाओं की संख्या अधिक थी, जिससे निबटने के लिए जिला मुख्यालय से महिला पुलिसकर्मियों
विवाहिता का अश्लील…
को बुलाया गया. थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए महिला समेत तीन हमलावरों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करनेवालों में स्थानीय वार्ड संख्या-17 की वार्ड पार्षद का बेटा मो सेराज भी शामिल है. गिरफ्तार लोगों की पहचान मो जोहैद, मो साहेब व नुसरत जहां के रूप में की गयी है. पीड़िता की शादी 2012 में नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-13 के सिर्सिया में हुई थी.
शादी के बाद वह ससुराल नहीं गयी थी. स्कूल आने-जाने के क्रम में मोहल्ले के मो सदाब व मो सेराज छेड़खानी करते थे. बाद में मो सदाब ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया. प्रेम प्रसंग के दौरान ही मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
मोबाइल पर भेज दिया वीडियो. जब पीड़िता की शादी तय हो गयी, तो उसे ब्लैकमेल करने लगा. वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण भी करता रहा. विरोध करने पर चाकू का भय दिखाया गया. बाद में उक्त वीडियो पीड़िता के पति के ह्वाटसएप पर भेज दिया, जिसके बाद पति ने पीड़िता से शादी संबंध तोड़ लिया.
तीन अलग-अलग प्राथमिकी. अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने, पीड़िता के घर पर हमला करने व पुलिस बल के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मो फैयाज, मो रेयाज, मो सेराज, मो सदाब, मो मुश्ताक, मो जोहैद, मो साहेब, मो जमील अख्तर, नुसरत जहां समेत 14 को आरोपित किया गया है. पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
पहले था प्रेम-प्रसंग
एफआइआर से नाराज आरोपित पक्ष ने किया पीड़िता के घर हमला
रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को आयी चोट
आरोपित युवक एक वार्ड पार्षद
का है बेटा
हमलावरों में महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
वीडियो देख पति ने तोड़ दी थी शादी
शादी के चार साल बाद तक करता रहा शोषण
– पिता को जानकारी मिली, तो दर्ज हुई प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement