मुंबई : पिछले दो दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि वह एक फकीर हैं और कामयाबी का जश्न नहीं मनाते हैं, उन्हें अपने बच्चों की तमन्नाओं को पूरा करना पसंद हैं. शाहरुख के तीन बच्चे हैं दो बेटे आर्यन, अब्राहम और बेटी सुहाना.
शाहरुख खान ने कहा, ‘मैं उस तरह से फकीर हूं. मैं कामयाबी का जश्न नहीं मनाता हूं. अगर आप मुझे से सातों दिन मिलें तो मैं उसी पैंट में मिलूंगा. मुझे लोगों को चीजे देना पसंद हैं. मैं अपने लिए कुछ नहीं खरीदता हूं. मुझे खुद के उपर पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘मेरी कोई निजी हसरत नहीं है. मुझे अपने बच्चों की तमन्नाओं को पूरा करना पसंद है. मैं संगीत नहीं सुनता हूं, इसलिए मैंने स्पीकर नहीं खरीदें हैं. मेरे पास बहुत सारे जूते हैं लेकिन वे सारे शूटिंग से आए हैं क्योंकि मैं एक ही प्रकार का जूता पहनता हूं.’ बहरहाल, शाहरुख का खर्च ज्यादातर अपनी लाइफस्टाइल पर होता है.
‘फैन’ के अभिनेता ने कहा , ‘मुझे बडी चीजें पसंद हैं, इसलिए हमारे पास बड़ा घर है, बड़ा दफ्तर है और बड़ी फिल्में हैं. मेरा पैसा इन सब पर खर्च होता है. मैं सिर्फ फिल्म निर्माण पर पैसा खर्च करता हूं. मैं रेस्तरां नहीं जाता हूं. मैं घर पर खाना खाता हूं और वो भी एक तरह का खाना. मैं नए कपडे नहीं खरीदता हूं. मेरे पास खुशी के लिए जो कुछ भी है पहले से है.’