इस बीच, बिंदी यादव के एपी कॉलाेनी स्थित आवास, उसके भाई डॉ शीतल प्रसाद यादव के आवास समेत अन्य भाइयों के मकानों व अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी पुलिस ने लगातार छापेमारी की. साेमवार काे रात भर बिंदी यादव के आवास को पुलिस घेरे रही व दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही थी. इस दौरान मंगलवार तड़के सुबह करीब पौने चार बाेधगया के मस्तपुरा स्थित बिंदी यादव के डेयरी फार्म में छिपे रॉकी यादव काे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल ब्रेटा कंपनी की लाेडेड पिस्टल व गाेलियाें से भरी एक मैगजीन बरामद की गयी. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दाैरान रॉकी ने गाेली चलाने की बात स्वीकार की है.
Advertisement
आदित्य हत्याकांड : रॉकी गिरफ्तार, भाई टेनी फरार
गया/पटना: गया शहर के पाइप व्यवसायी श्यामसुंदर सचदेवा के बेटे आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपित रॉकी यादव घटना के करीब 55 घंटों के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया. मंगलवार तड़के करीब पौने चार बजे पुलिस ने उसे बाेधगया के मस्तपुरा गांव के पास महारानी पेट्राेल पंप के पीछे उसके डेयरी फार्म से गिरफ्तार […]
गया/पटना: गया शहर के पाइप व्यवसायी श्यामसुंदर सचदेवा के बेटे आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपित रॉकी यादव घटना के करीब 55 घंटों के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया. मंगलवार तड़के करीब पौने चार बजे पुलिस ने उसे बाेधगया के मस्तपुरा गांव के पास महारानी पेट्राेल पंप के पीछे उसके डेयरी फार्म से गिरफ्तार किया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गयी इटली निर्मित ब्रेटा पिस्टल व गाेलियाें से भरी एक मैगजीन बरामद की गयी है. रॉकी जदयू एमएलसी मनोरमा देवी व पूर्व जिला पार्षद बिंदी यादव का बेटा है. वह घटना के बाद अपने डेयरी फार्म में जाकर छिप गया था.
मंगलवार की ही सुबह करीब साढ़े नाै बजे एसएसपी गरिमा मलिक ने अपने कार्यालय में आरोपित रॉकी यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी, जबकि पटना में एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने पत्रकारों को जानकारी दी. इधर, मंगलवार की ही शाम रॉकी को एसीजेएम संजय कुमार झा की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एडीजी ने कहा कि इस मामले में एक अन्य आरोपित रॉकी का चचेरा भाई टेनी यादव अब तक फरार है. घटना के समय वह भी रॉकी व बॉडीगार्ड के साथ कार में मौजूद था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
एसएसपी ने बताया कि शनिवार की रात हुई घटना के बाद से ही पुलिस रॉकी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. परिवारवालों पर भी दबाव बनाया गया. उसके पिता बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव काे घटना की रात ही हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. इस दाैरान विधान पार्षद मनाेरमा देवी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार, जाे इस घटना में रॉकी के साथ था, काे भी गिरफ्तार कर लिया गया. बिंदी यादव काे रॉकी काे संरक्षण देने व भगा देने के आरोप में रविवार को जेल भेज दिया गया. साथ ही, बॉडीगार्ड काे भी.
एसआइटी को मिली सफलता
एसएसपी ने बताया कि सिटी एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी को सफलता मिली है. टीम में सिटी डीएसपी आलाेक कुमार सिंह, रामपुर थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर जमील असगर, काेतवाली थानाध्यक्ष निहार भूषण, विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, बाेधगया थानाध्यक्ष नरेश कुमार व तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी शामिल हैं. इस हत्याकांड के अनुसंधान के लिए एक टीम दिल्ली भी भेजी गयी है.
बॉडीगार्ड पर होगी सख्त कार्रवाई
घटना के समय रॉकी के साथ कार में टेनी यादव और बॉडीगार्ड राजेश कुमार भी बैठे थे. राजेश कुमार को निलंबित करते हुए उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है. बॉडीगार्ड राजेश की ड्यूटी रॉकी की मां और एमएलसी मनोरमा देवी के साथ रहने की थी. फिर वह रॉकी के साथ क्यों घूम रहा था, इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है.
तीन सप्ताह में पूरी होगी जांच
एडीजी ने कहा कि मामले का स्पीडी ट्रायल करा कर आरोपित को सजा दिलाने की कोशिश की जायेगी. जांच तीन सप्ताह में पूरी हो जायेगी. एक महीने में चार्जशीट दायर कर दिया जायेगा. फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल पर बैलिस्टिक और फिंगरप्रिंट समेत अन्य साक्ष्य को जुटा लिये हैं. कोर्ट में साइंटिफिक जांच समेत अन्य सभी पहलुओं पर जांच रिपोर्ट तैयार करके पेश की जायेगी, ताकि आरोपित के किसी तरह से छूटने की कोई गुंजाइश नहीं रहे. उन्होंने आरोपित के खिलाफ सभी तरह के साक्ष्य मौजूद हैं, जो उन्हें दोषी ठहराने के लिए काफी हैं.
मैंने गोली नहीं मारी : रॉकी
रॉकी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होने पर एसएसपी के पास से हटते हुए मीडिया के सवालों के जवाब में कहा- मैंने गोली नहीं मारी है. मुझे फंसाया जा रहा है. मैं दिल्ली में था. मम्मी ने फोन करके बुलाया व खुद एसएसपी के सामने सरेंडर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement