सोमवार की सुबह वह अपनी मां के साथ आने के बाद कर्मी के घर में थी. इसी दौरान उस घर में राकूडीह गांव निवासी शुभम मंडल दूध देने के लिए आया था. शुभम उसे दूध देने के बाद पीड़िता बरतन को रखने रसोई जा रही थी.
आरोप है कि शुभम मंडल ने लड़की को घर में अकेले पाकर उसे जबरन बेडरूम में ले गया तथा दुष्कर्म किया. इसी बीच पीड़िता की मां आ गयी और हल्ला मचाई. इसके बाद आरोपित वहां से भाग गया. घटना को लेकर पुलिस ने कांड संख्या 98/16 की धारा 448, 376 व पोस्को एक्ट की धारा 08 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. साथ ही आरोपित की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.