20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में चार की मौत

मादाचक पुल के पास ट्रैक्टर से कुचल कर मां-बेटे की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर फूंका, चार घंटे किया जाम कुंडा पुल के पास ऑटो-हाइवा की टक्कर में स्कूल कर्मी व ऑटो चालक की मौत अमरपुर(बांका) : जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी. मादाचक पुल के पास ट्रैक्टर […]

मादाचक पुल के पास ट्रैक्टर से कुचल कर मां-बेटे की मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर फूंका, चार घंटे किया जाम
कुंडा पुल के पास ऑटो-हाइवा की टक्कर में स्कूल कर्मी व ऑटो चालक की मौत
अमरपुर(बांका) : जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी. मादाचक पुल के पास ट्रैक्टर से कुचल कर महिला व बच्चे की मौत हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया व अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम कर दिया. वहीं कुंडा पुल के पास ऑटो-हाइवा की टक्कर में एक स्कूल कर्मी व ऑटो चालक की मौत हो गयी.
पहली घटना में जेष्ठगौरनाथ-इंगलिश मोड़ मुख्य मार्ग के मादाचक पुल के पास मंगलवार की शाम चार बजे तेज गति
से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर से कुचल कर एक महिला व उसके नाबालिग पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. डोमोकुमारपुर पंचायत के मजनूचक निवासी पंकज यादव की पत्नी प्रियंका देवी व पुत्र ललन कुमार को देवर मनीष यादव रजौन प्रखंड के रानीटीकर गांव से विदाई करा कर अपने मोटरसाइकिल से घर ले जा रहा था. मादाचक पुल के पास आते ही मनीष गाड़ी खड़ा कर शौच करने के लिए चला गया. इसी दौरान इंगलिश मोड़ की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने दोनो को कुचल दिया,
जिसमें दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दिया और सड़क मार्ग को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बालू छिड़क कर ट्रैक्टर में लगे आग को बुझाया. इस बीच मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये. उन लोगों ने दोबारा ट्रैक्टर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. इसके बाद भीड़ बढ़ती चली गयी. पुलिस मामले को सुलझाने का प्रयास करती थी लेकिन कुछ स्थानीय लोग हवा देने में लगे थे. तकरीबन शाम छह बजे परिजनों ने आक्रोशित होकर अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग को इंगलिश मोड़ के पास जाम कर दिया.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने छोटी-बड़ी गाड़ियों पर भी लाठी बरसायी. मामला बढ़ता देख पुलिस ने घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. बाद में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रमेश कुमार वज्र वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत करने का प्रयास किये. लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. रह-रह कर लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. अंतत: पुलिस को आठ बजे शाम में जाम समाप्त करवाने में सफलता मिली. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
दोनों भागलपुर के बरहपुरा के थे रहनेवाले
वहीं दूसरी घटना में बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर कुंडा पुल (इंगलिश मोड़) के पास ऑटो व हाइवा की सीधी टक्कर में ऑटो सवार व चालक दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी. बांका सार्वजनिक उच्च विद्यालय सर्वोदयनगर में कार्यरत कर्मी एजाज वाहिदी उर्फ बबलू वाहिदी स्कूल में गरमी छुट्टी होने की वजह से बांका अलीगंज स्थित भाड़े के मकान से अपना सामान ऑटो में लाद कर अपने घर भागलपुर के बरहपुरा जा रहे थे. इसी दौरान अमरपुर की तरफ से आ रही हाइवा ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो चालक मो कमाल उर्फ मुन्ना व एजाज वाहिदी की मौके पर मौत हो गयी.
हाइवा चालक हाइवा को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भागने में सफल रहा. दोनों मृतक भागलपुर बरहपुरा के ही रहने वाले थे. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अमरपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रमेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर बांका सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस अमरपुर थाना ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें