22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

मुंगेर : राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 24 मई को मुंगेर यात्रा को सफल बाने के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है. एक ओर जहां मुख्य समारोह स्थल पोलो मैदान में भव्य पंडाल के निर्माण का कार्य चल रहा है. तो दूसरी ओर प्रशासनिक समीक्षा बैठक को लेकर विभिन्न विभागों […]

मुंगेर : राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 24 मई को मुंगेर यात्रा को सफल बाने के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है. एक ओर जहां मुख्य समारोह स्थल पोलो मैदान में भव्य पंडाल के निर्माण का कार्य चल रहा है. तो दूसरी ओर प्रशासनिक समीक्षा बैठक को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी अपनी फाइल दुरुस्त करने में लगे है. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा के दौरान पहला कार्यक्रम स्थानीय पोलो मैदान में होना है.

जहां मुंगेर प्रमंडल के 6 जिले मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, खगडि़या, बेगूसराय के 8 हजार जीविका समूह की महिलाएं भाग लेगी. महिलाओं के आने-जाने व भोजन की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की जानी है. जबकि उसी दिन प्रमंडल के सभी 6 जिलों के सांसद, विधायक व विधान पार्षद एवं मंत्री मुंगेर परिसदन में मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराह्न 3 बजे प्रमंडल के सभी आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

जिसमें उनके सात निश्चय को सफलीभूत करने की रुप रेखा तय होगी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें उप विकास आयुक्त रामेश्वर पांडे, अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम से जुड़े कार्यों को सफल करने के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्व में लग जायें.

समीक्षा बैठक के दौरान पूरे डाटा के साथ अधिकारी मौजूद रहेंगे. कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जिले में जहां निबंधन पंजीयन परामर्श केंद्र खोलना है. वहीं मुंगेर के नंदलालपुर स्थित आइटीआइ संस्थान परिसर में महिला आइटीआइ केंद्र खोला जाना है. जबकि सदर अस्पताल परिसर में जीएनएम सेंटर खोला जायेगा. जिले के सभी महाविद्यालय व इंटर कॉलेज में वाइ-फाई की सुविधा का शुभारंभ होना है. मुख्यमंत्री घर-घर नल का जल योजना पर विशेष समीक्षा करेंगे. इसके तहत सभी परिवारों को नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित होनी है. डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को सीएम बैठक की तैयारी को पूरी करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें