14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कानून का राज्य खत्म : पप्पू

सांसद ने कहा, लोगों की पीड़ा को संसद की पटल पर रखने का किया काम सहरसा सदर : बिहार में लगातार हो रही हत्या, अपहरण जैसी अराजकता के कारण गिरती कानून-व्यवस्था पर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व क्षेत्रीय सांसद पप्पू यादव सूबे की नीतीश सरकार पर जम कर बरसे. राज्य की गिरती कानून व्यवस्था […]

सांसद ने कहा, लोगों की पीड़ा को संसद की पटल पर रखने का किया काम

सहरसा सदर : बिहार में लगातार हो रही हत्या, अपहरण जैसी अराजकता के कारण गिरती कानून-व्यवस्था पर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व क्षेत्रीय सांसद पप्पू यादव सूबे की नीतीश सरकार पर जम कर बरसे. राज्य की गिरती कानून व्यवस्था से लगातार बेतहाशा जनता की पीड़ा को उन्होंने सांसद के पटल पर रखते हुए सरकार की नाकामयाबी को गिनाया. उन्होंने कहा कि राज्य में अब कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.
कानून का राज्य अब खत्म हो चुका है. कहा कि नीतीश सरकार के ही विधायक जब दुष्कर्म व छेड़खानी पर उतारू हो जाये, तो फिर इन नेताओं के पुत्र का मन क्यों नहीं फेंका रहेगा. उन्होंने कहा कि गाड़ी साइड नहीं देने पर एक एमएलसी के पुत्र द्वारा छात्र को गोली मार दी जाती है. फिर किस मुंह से नीतीश कुमार राज्य में सुशासन की बात कह कर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति वास्तविकता में यह है कि अब नीतीश की प्रशासन पर कोई पकड़ नहीं रह गयी है. राज्य की जनता की भलाई छोड़ अब वे प्रधानमंत्री बनने के लिए उतावले हो रहे हैं. राज्य में शराबबंदी के नाम पर अन्य राज्यों में अपनी छवि दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी ओर राज्य में अपराधी बेलगाम होकर एक पर एक अपराध को अंजाम देने में लगे हैं. वहीं लालू यादव नीतीश को प्रधानमंत्री का स्वप्न दिखा कर अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बेचैन हैं.
पार्टी प्रवक्ता शैलेंद्र शेखर के हवाले से उन्होंने कहा कि राज्य की हालत अब ऐसी बन गयी है कि कौन किसे कब गोली मार देगा, कुछ कहा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि जिस पर राज्य की जनता ने भरोसा जताया था, अब उसी जनता को अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार व अपराधियों का सामना के लिए आगे आना होगा. तभी राज्य की जनता अपने आप को सुरक्षित रख पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें