हजारीबाग : झारखंड पीपुल्स पार्टी की बैठक जिला स्कूल प्रांगण में मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री नजबुल इदरिशी ने की. मौके पर केंद्रीय सचिव प्रवीण मेहता उपस्थित हुए. श्री मेहता ने 14 मई को स्थानीय नीति को लेकर संपूर्ण झारखंड बंद का समर्थन कर अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरने का आह्वान किया.
उन्होंने 30 मई को राजभवन घेराव में भी हजारीबाग के कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील की. बैठक में प्रबील मेहता, कुमार जयप्रकाश नारायण, सुनीत कुमार राणा, प्रदीप प्रसाद मेहता, चंदर राम, श्यामदेव मेहता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए.