अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को छिटपुट घटनाओं के साथ पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण हो गया. उसके लिए जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी. ओडबिगहा मध्य विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 44 पर पुलिस पदाधिकारी के साथ ग्रामीणों की हाथापाई के साथ झड़प हुई. बूथ पर तैनात मजिस्ट्रेट की गाड़ी का उग्र ग्रामीणों ने शीशा तोड़ दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी सह जिला निवार्चन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष व एसपी दिलीप कुमार मिश्रा मतदान केंद्र पर मतदान समाप्त होने तक बैठे रहे.
इसके पूर्व दोनों पदाधिकारियों ने माली, सोनभद्र, चमंडी, मांदिल, अनुआ सेनारी, बलौरा तथा किशनुपर समेत दर्जनों मतदान केंद्रों पर जाकर चुनाव कार्य का जायजा लिया. मतदान सुबह सात बजे शुरू होते ही मतदाताओं की लंबी कतार केंद्र पर लगी रही. मध्य विद्यालय सोनभद्र में मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. सोनभद्र मतदान केंद्र संख्या 42 क पर एक बच्चा जख्मी हो गया. बूथ के पास 13 वर्षीय लड़का खडा था,
इसी बीच पुलिस द्वारा लोगों को हटाया जाने लगा, जिससे बच्चा गिर गया और जख्मी हो गया. सोनभद्र सामुदायिक भवन में स्थित मतदान केंद्र पर 101 वर्षीय महिला सावित्री देवी ने मतदान किया. शांतिपूर्ण मतदान होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 45 को आर्दश मतदान केंद्र बनाया गया था. वहां पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गयी थी. वहीं केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैद देखे गये.