दुर्घटना. थानाध्यक्ष के आश्वासन पर टूटा जाम, ट्रैक्टर दुर्घटना में हुई थी मजदूर की मौत
Advertisement
शव रख कर किया जाम
दुर्घटना. थानाध्यक्ष के आश्वासन पर टूटा जाम, ट्रैक्टर दुर्घटना में हुई थी मजदूर की मौत ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने मृतक के पिता का बयान लिया ही नहीं. पुलिस ने मजदूर गोरे को ही ट्रैक्टर चालक बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बिहपुर : खेत जुताई दौरान प्रखंड के बभनगामा में सोमवार […]
ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने मृतक के पिता का बयान लिया ही नहीं. पुलिस ने मजदूर गोरे को ही ट्रैक्टर चालक बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
बिहपुर : खेत जुताई दौरान प्रखंड के बभनगामा में सोमवार को हुए ट्रैक्टर दुर्घटना में मजदूर गोरे महतो के मौत हो गयी थी. मंगलवार को पोस्टमार्टम होने के बाद उसका शव गांव पहुंचा तो परिजन व ग्रामीणों ने बभनगामा बाजार के पास 14 नंबर सड़क पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने मृतक के पिता का बयान लिया ही नहीं. पुलिस ने मजदूर गोरे को ही ट्रैक्टर चालक बताते हुए
प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं जाम की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष राजेश शरण दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों से बात की. मृतक के पिता,भाई कारू चौधरी व दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मृतक एक मजदूर था न कि ट्रैक्टर चालक. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह बात हम लिख कर देने को तैयार हैं कि दुर्घटना के समय ट्रैक्टर मालिक सुधीर महतो का पुत्र नीतीश महतो चला रहा था. सड़क जाम की रहे ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप था कि ट्रैक्टर दुर्घटना मामले में मृतक मजदूर गोरे के पिता ने कोई बयान नहीं दिया था. पुलिस ने सादे कागज पर अंगूठा लगवाया था.
मृतक के पिता,भाई समेत दर्जनों लोगों ने थानाध्यक्ष समेत मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि गोरे ट्रैक्टर चलाना नहीं जानता था. दुर्घटना के समय ट्रैक्टर मालिक सुधीर महतो का पुत्र नीतीश महतो चला रहा था. थानाध्यक्ष ने लोगों को आश्वासन दिया कि ट्रैक्टर जो भी चला रहा था, आप लिख कर दें. उसका नाम प्राथमिकी में आ जायेगा, जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement