सरैयाहाट : सरैयाहाट में अज्ञात अपराधकर्मियों ने चालक और खलासी को नशीली दवा खिलाकर ट्रक लूट लिया. अपराधियों ने लूट की घटना को सोमवार की रात में अंजाम दिया और चालक व खलासी को बेहोशी की हालत में भलुआमोड़ के निकट सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को बेहोशी की हालत में मंगलवार को बरामद किया है. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए सरैयाहाट अस्पताल में भर्ती कराया.
होश में आने के बाद पूछताछ के क्रम में ड्राइवर ने पुलिस को अपना नाम विजय शर्मा बताया. पुलिस को उसने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. बताया कि वह देवघर के एक पेट्रोल पंप में डीजल भरवाकर खड़ा था. तभी एक व्यक्ति आया और उससे ट्रक कहां का है और कहां जायेगा इसके बारे में पूछने लगा. तो उसने जैसे ही बताया कि ट्रक कोडरमा का है, तो उस व्यक्ति ने कोडरमा के लिए ही एक भाड़ा होने की बात कही.
उसने कहा कि एक व्यक्ति हैं, जिसने अभी घर खाली किया है, उसका सामान लेकर जाना है. फिर उसने चालक से भाड़ा आदि की बात करने लगा, 15000 से बात शुरू होकर 12000 में तय हो गया. तब डाइवर ने अपने मालिक से फोन कर कोडरमा के लिए भाड़ा मिलने की बात कही, तो मालिक ने भी हामी भर दी. फिर उस व्यक्ति ने चालक व खलासी ने कुछ देर बाद चाय लाकर पीने को दिया. चाय पीते ही डाइवर और खलासी बेहोश हो गये. इधर अपराधियों ने 12 पहिया वाले वाहन (जे एच 12 ई 3105) को लूट लिया. ट्रक तिलैया के मनोज यादव का है.