साहिबगंज : बोरियो के सराय विंदाई गांव में प्रधान पद को लेकर ग्रामीण दो खेमे में बंटे हुए हैं. इस विवाद को सुलझाने को लेकर ग्रामीण सदर एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल के पास पहुंचे. एसडीओ कार्यालय पहुंचे रस्का चौड़े ने बताया कि विजय हेंब्रम का पिता टिका हेंब्रम की गांव के प्रधान थे. इसलिए नियम से उसका बेटा ही गांव का प्रधान होना चाहिए और गांव का अधिकतर लोग विजय हेंब्रम के पक्ष में ही हैं. लेकिन गांव का ही धानू हेंब्रम अब विजय हेंब्रम की जगह पर गांव का प्रधान बनना चाहता है.
जो अधिकतर ग्रामीणों के विरुद्ध है. विजय हेम्ब्रम के समर्थन में आये बैजनाथ हेंब्रम, माइकल हेंब्रम, सामुवेल हेंब्रम, लखीदार मालतो सई हेंब्रम सहित तीन दर्जन ग्रामीणों ने विजय के समर्थन में एसडीओ कार्यालय पहुंचे. वही धानू हेंब्रम के भी कई समर्थक एसडीओ कार्यालय पहुंचे. एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल ने कहा कि इस मुद्दा का निबटारा कैंप कोर्ट के माध्यम से प्रखंडो में ही निबटाया जायेगा.