19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लॉक ऑफिस पहुंच किया विरोध

महिला मंडल में नामांकन के लिए एक वर्ष सेचक्कर लगा रही है महिलाएं धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ की नूतनगढ़ पंचायत के कानीमहुली गांव की मां शीतला महिला मंडल की सदस्य महिला मंडल के नामांकन के लिए एक वर्ष से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. बावजूद भी मंगलवार तक महिला मंडल का नामांकन नहीं हो […]

महिला मंडल में नामांकन के लिए एक वर्ष सेचक्कर लगा रही है महिलाएं

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ की नूतनगढ़ पंचायत के कानीमहुली गांव की मां शीतला महिला मंडल की सदस्य महिला मंडल के नामांकन के लिए एक वर्ष से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं.
बावजूद भी मंगलवार तक महिला मंडल का नामांकन नहीं हो सका. अध्यक्ष पार्वती कर्मकार, सचिव नीलमणी कर्मकार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी मांडी, सलमा हेंब्रम, अलका कर्मकार, क्षमति कर्मकार, फूलमणी कर्मकार, हिंसी हेंब्रम, माइया हेंब्रम ने बताया कि महिला मंडल का गठन 27 जून 2015 को किया गया था. एनआरएलएम के नियमानुसार सप्ताहिक बैठक आयोजन करती है. अंशदान की रकम बैंक खाता जमा करती है. महिला मंडल की सदस्य नामांकन के लिए प्रति महिना प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाती हैं. बावजूद भी अब तक नामांकन नहीं हुआ है.
गोल मटोल जवाब देकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है. बीडीओ पूनम कुजूर ने बताया कि महिला समिति का नामांकन एलइओ स्वयं सेवी संस्था करती है. प्रभारी एलइओ प्रहल्लाद पुष्टि ने बताया कि नामांकन झारखंड राज्य लिवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी को करना है. सोसाइटी ने कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ कलस्टर कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ सीआरपी दासमी सोय ने दूरभाष पर बताया कि महिला मंडल का गठन दूसरी संस्था से करवाना है. तीसरे चरण में कानीमहुली गांव की समिति गठन एवं नामांकन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें