11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्डकोर नक्सली दलमा रेंज से गिरफ्तार

गालूडीह : दलमा रेंज और एमजीएम के बूढ़ाबूढ़ी एवं आमपहाड़ी में जिला बल के जवान और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाकर राहुल-सचिन दस्ते के एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बुधवार को पूरे मामले का खुलासा पुलिस प्रेस कांफेंस कर करेगी. इसकी पुष्टि ग्रामीण एसपी […]

गालूडीह : दलमा रेंज और एमजीएम के बूढ़ाबूढ़ी एवं आमपहाड़ी में जिला बल के जवान और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाकर राहुल-सचिन दस्ते के एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है.

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बुधवार को पूरे मामले का खुलासा पुलिस प्रेस कांफेंस कर करेगी. इसकी पुष्टि ग्रामीण एसपी मो अरसी ने की है. गिरफ्तार युवक कौन है, कहां का है. कहां से गिरफ्तारी हुई. इसकी पुष्टि पुलिस अधिकारिक रूप से नहीं कर रही है. पुलिस ने सिर्फ इतना स्वीकार किया है कि राहुल दस्ते का एक हार्डकोर नक्सली पुलिस गिरफ्त में आया है. बुधवार को पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
जानकारी हो कि पिछले कई दिनों से पुलिस दमला रेंज, एमजीएम के बूढ़ाबूढ़ी और आमदा पहाड़ी में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने अब तक बोड़ाम थाना क्षेत्र के बोटा निवासी मधुसूदन पहाड़िया, रघुनाथ पहाड़िया और बालीडीह निवास मदन बेसरा को नक्सली संदेश में हिरासत में लिया है. उक्त तीनों से पूछताछ की जा रही है. इन तीनों के बारे में भी संभवत: बुधवार को पुलिस खुलासा करेगी. सूत्र बताते हैं कि पिछले कई माह से एमजीएम के सुकलाड़ा, बैंको पंचायत के बंगाल सीमा से सटे पहाड़ों में राहुल और सचिन का दस्ता सक्रिय है. पिछले दिनों पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई थी. इसके बाद से पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें