हुसैनाबाद(पलामू) : पांकी विधान सभा उप चुनाव को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनौती के रूप में ली है. पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से लेकर कार्यकर्ता काफी सक्रिय हैं. इसके अलावा यूपीए गंठबंधन के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में लग चुके है.
उक्त बातें पलामू जिला कांग्रेस के महासचिव धनंजय कुमार तिवारी ने हुसैनाबाद स्थित अपने आवास पर प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि विदेश बाबू ने पांकी विधान सभा के हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया था. उसे क्षेत्र की जनता भुला नहीं सकती. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह, शंभु कुमार सिंह,अभिमन्यु सिंह, मो. तौहिद, फरहद खान, मो असलम, अवध बिहारी सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.