जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सोमवार को जिला मुख्यालय सभागार में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने सांकेतिक रूप से अविलंब सभी कंपनियों के प्रशासनिक भवन में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का काम शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीअो सूरज कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा समेत विभिन्न कंपनियों के अधिकारी शामिल थे.
बैठक में प्रजेटेंशन के माध्यम से हार्वेस्टिंग सिस्टम की आवश्यकता, उपयोगिता, लाभ, प्रभाव तथा कैसे सिस्टम लगायें इसकी जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने सभी कंपनियों के पदाधिकारियों से रेन वाटर हार्वेस्टिंग के क्षेत्र में किये गये कार्य की जानकारी ली. जुस्को के एमडी आशीष माथुर व कैप्टन मिश्रा ने बताया कि जुस्को द्वारा 22 स्थानों पर यह काम किया जा चुका है अौर स्कूलों एवं हाउसिंग कॉलोनियों में भी काम किया जायेगा.
टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन ने सभी कंपनियों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सभी अपने क्षेत्र में न सिर्फ यह काम करें, बल्कि सभी भवनों की स्टडी कर लें कि वहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम है या नहीं.