13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबियों की धर-पकड़ के लिए बनाये गये चेक प्वाइंट

कौआकोल, गोविंदपुर व रजौली में जिले से सटे बॉर्डर पर 24 घंटे हो रही जांच नवादा (सदर) : सूबे में शराब की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लगने के बाद उत्पाद विभाग ने शराबियों की धर पकड़ के लिए कई जगह चेक प्वाइंट बनाकर जांच शुरू कर दी है. उत्पाद विभाग की टीम नवादा जिले […]

कौआकोल, गोविंदपुर व रजौली में जिले से सटे बॉर्डर पर 24 घंटे हो रही जांच
नवादा (सदर) : सूबे में शराब की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लगने के बाद उत्पाद विभाग ने शराबियों की धर पकड़ के लिए कई जगह चेक प्वाइंट बनाकर जांच शुरू कर दी है.
उत्पाद विभाग की टीम नवादा जिले से सटे झारखंड के बॉर्डर इलाका कौआकोल, गोविंदपुर व रजौली के रास्ते नवादा शराब पहुंचने की संभावना को देखते हुए 24 घंटे जांच कार्य किया जा रहा है. इन स्थानों पर उत्पाद विभाग के कर्मचारी ब्रेथ एनलाइजर मशीन से लोगों के मुंह में लगाकर सांस के जरिये शराब पीने व न पीने की जांच कर रहे हैं. इस दौरान वाहनों के ड्राइवर, दो पहिया बाइक चालक, युवाओं से भरे चार पहिया वाहन की जबरदस्त जांच की जा रही है.
इस दौरान अब तक दर्जनों बार शराब लेकर बिहार प्रवेश करनेवाले कई युवकों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. इसके बाद भी झारखंड से शराब की बड़ी खेप प्रतिदिन नवादा पहुंच रही है. उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि झारखंड से कौआकोल के रास्ते, झारखंड से गोविंदपुर के रास्ते व रजौली के रास्ते नवादा पहुंचने वाले मार्ग पर जबरदस्त चेकिंग की जा रही है. इस दौरान प्रतिदिन दो चार व्यक्ति शराब सेवन किये हुए पाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि तीन मुख्य स्थानों के अलावे विभाग द्वारा शहर के कई स्थानों पर चेक प्वाइंट बनाकर लोगों की जांच कर शराब प्रतिबंध को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि रविवार से प्रसिद्ध ककोलत जल प्रपात पर भी ब्रथ एनलाइजर मशीन के जरिये विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचने वाले शराबी किस्म के युवकों की जांच कर रहे हैं. शहर में कई स्थानों पर चेक प्वाइंट लगाकर ब्रेथ एनलाइजर से जांच किये जाने से चोरी छिपे शराब का सेवन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.
विभागीय अधिकारी राज्य सरकार की घोषणा का अक्षरसह पालन करते हुए शराबियों की खिलाफ व्यापक मुहिम छेड़ दी है. ग्रामीण इलाकों में भी अवैध रूप से कुछ स्थानों पर चोरी छिपे देसी शराब बनाने की सूचना के बाद विभाग ऐसे स्थानों पर पहुंच कर घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें