17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी व धनरुआ में आज पड़ेगा वोट

पंचायत चुनाव : 4255 उम्मीदवारों के लिए 3.23 लाख मतदाता करेंगे मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात से तीन बजे तक डाले जायेंगे वोट धनरुआ के 2733 और मसौढ़ी के 1522 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला पटना : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में आज सुबह सात बजे से पटना के दो […]

पंचायत चुनाव : 4255 उम्मीदवारों के लिए 3.23 लाख मतदाता करेंगे मतदान
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात से तीन बजे तक डाले जायेंगे वोट
धनरुआ के 2733 और मसौढ़ी के 1522 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
पटना : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में आज सुबह सात बजे से पटना के दो प्रखंड मसौढ़ी और धनरुआ में वोट डाले जाएंगे. दाेनों प्रखंडों के सभी 563 बूथों पर 3.23 लाख वोटर मतदान करेंगे. दोनों प्रखंडों में कुल 4255 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं जिनका भाग्य आज ही मतपेटियों में कैद हो जायेगा. धनरुआ के 2733 और मसौढ़ी के 1522 उम्मीदवार आज के चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. मसौढ़ी में एक लाख 47 हजार छह मतदाता और धनरुआ में एक लाख 76 हजार 908 मतदाता दोनों प्रखंडों के सभी अति संवेदनशील बूथों पर मतदात करेंगे. चुनाव को लेकर दोनों प्रखंड क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. नक्सल प्रभावित होने के कारण सभी बूथों पर सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक ही वोट डाले जायेंगे.
चुनाव के दौरान एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ के अलावा जिलास्तरीय अधिकारियों की पूरी टीम चुनावी क्षेत्र में रहेगी. हर बूथ पर मोटर साइिकल पार्टी को भी ड्यूटी के लिए लगाया गया है. बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद हर बूथ पर दो वोटिंग कंपार्टमेंट बनाया जायेगा. इससे हर बूथ पर मतदान जल्दी-जल्दी हो सकेगी. इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए हर बूथ पर शेड्स और पानी की व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया गया है.
हर पंचायत पर मजिस्ट्रेट और पुलिस को जिम्मेवारी : जिला प्रशासन ने हरेक पंचायत पर एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की है ताकि एक एक बूथ पर नजर रखी जा सके. प्रत्येक बूथ पर मतदान दल के अलावा पुलिस पार्टी होगी जिनकी प्रतिनियुक्ति मानकों से ज्यादा की गयी है. सभी बूथ संवेदनशील घोषित किये गये हैं. जिस पर हर स्तर से नजर रहेगी. एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ के अलावा जिलास्तरीय अधिकारियों की पूरी टीम चुनावी क्षेत्र में रहेगी. सभी बूथों पर पुलिस फोर्स साथ ही मतदानकर्मियों की तैनाती भी कर दी गयी है.
मतदाताओं को धमकानेवालों पर खास नजर : मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान को लेकर सुपर जोनल से लेकर सेक्टर दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. सुपर जोनल दंडाधिकारी गश्ती दल दंडाधिकारियों पर नजर रखेंगे, जबकि सेक्टर दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता बेखौफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
मतदाताओं को डराने-धमकानेवाले तत्वों पर उनकी खास नजर रहेगी. सूचनाओं के प्रसार को लेकर अनुमंडल से लेकर प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. सभी उम्मीदवारों को मतदान केंद्र की सीमा से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही किसी तरह का शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. शिविर में दो कुरसियां, एक टेबुल तथा ऊपर मामूली छतरी रखी जा सकती है. चुनाव चिह्न से संबंधित बैनर, पोस्टर या झंडा नहीं लगाया जा सकेगा.
मतदान कर्मियों को दी गयी मतदान सामग्री: मसौढ़ी. धनरूआ व मसौढ़ी प्रखंडों में मंगलवार को होने जा रहे मतदान के लिए सोमवार की देर शाम मतदान कर्मियोंको मतदान सामग्री दिया गया. इसके बाद मतदान कर्मी अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें