मीरगंज : थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के स्कूल में शिक्षिका द्वारा पिटाई के दौरान छड़ी घुस जाने से एक छात्र की आंख खराब हो गयी. इसकी सूचना पर गुस्साये परिजन विद्यालय पहुंचे, तब तक विद्यालय बंद कर शिक्षक गायब हो गये थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया. बाद में घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,
जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पचफेड़ा पंचायत के भगवानपुर उत्क्रमित विद्यालय से सोमवार को सातवीं में पढ़ने वाले हरेंद्र भगत के पुत्र मिथिलेश कुमार की बायीं आंख में छड़ी उस समय घुस गयी जब शिक्षिका उसे पीट रही थी. रोता-बिलखता छात्र जब घर पहुंचा, तो उसकी हालत देख कर परिजनों का होश उड़ गया. जब परिजन विद्यालय पहुंचे तब तक विद्यालय में छुट्टी कर शिक्षक गायब हो गये.
परेशान परिजन बालक को इलाज के लिए सीवान ले गये हैं. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में डीइओ अशोक कुमार ने बताया कि अगर ऐसी घटना हुई है, तो तत्काल आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.